पटनाः 23 फरवरी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर निकलने वाले हैं. यात्रा की शुरुआत पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड से करेंगे. यात्रा की शुरुआत की लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है जहां से तेजस्वी आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आरजेडी की तरफ से एक बड़े स्टेज निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही ग्राउंड में बैरिकेटिंग भी कराई जा रही है. पार्टी की तरफ से जारी तैयारिया से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 50 हाजर से ज्यादा लोग इस ग्राउंड में तेजस्वी को सुनने पहुंच सकते हैं. 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' के पहले दिन ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के पटना पहुंचने की संभावना है.
आखिरी चरण में तैयारी
स्टेज निर्माण कार्य जोरो पर है. वहीं, तेजस्वी के सफल कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी आरजेडी कार्यकर्ताओं के जिम्मे है. चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष चुनावी समर में उतरने के लिए तैयार हैं. बिहार में बेरोजगारी और पलायन पर युवाओं को अपनी तरफ खींचने के लिए तेजस्वी नीतीश सरकार के खिलाफ यात्रा को एक आंदोलन के रुप में देख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 2 अनार 5 बीमार, लालू किसकी चमकाएंगे किस्मत!
पटना के इस मुख्य कार्यक्रम में आरजेडी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बिहार के सभी जिलों से आरजेडी कार्यकर्ताओं को भी वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बुलाया गया है. कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच में संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि वर्तमान में भी आरजेडी के साथ बड़ा तबका साथ है.