पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. यहां उन्होंने पार्टी के साथ विधायकों की बैठक बुलाई. तेजस्वी गोपालगंज मामले को लेकर लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था.
तेजस्वी ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि आज शाम तक गोपालगंज ट्रिपल केस मामले में आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वो और आरजेडी के सभी विधायक पटना से गोपालगंज तक मार्च करेंगे. इसी को लेकर तेजस्वी ने आज सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया है.
सभी विधायकों को बुलाया पटना
तेजस्वी ने अल्टीमेटम दिया था कि अगर 24 घंटे के अंदर पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे गोपालगंज जाकर धरने पर बैठेंगे. खबरों की माने तो गुरुवार को पार्टी के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को फोन कर पटना बुलाया गया है.
विधायकों के साथ शुक्रवार को तेजस्वी गोपालगंज रवाना होंगे और पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन करेंगे.
आरजेडी ने ट्वीट किया कि, 'तेजस्वी जी ने राजद के सभी माननीय सदस्यों को लाकडाउन के निर्देशों का पालन और शारीरिक दूरी बनाते हुए कल सुबह पटना में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.'
'गोपालगंज जाने से कौन रोकता है?'
इससे पहले बुधवार को तेजस्व ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा था कि 'ग़रीबों का नरसंहार करने वाला आदरणीय नीतीश कुमार जी का चहेता अपराधी विधायक प्रेस वार्ता कर कहता है कि विपक्ष की दिल्ली से लेकर पटना तक ईंट से ईंट बजा देंगे. उसका मनोबल अभी भी इतना बढ़ा हुआ है कि वह विपक्ष को धमकी दे रहा है। हम भी देखते है कि हमें गोपालगंज जाने से कौन रोकता है?'