पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण शनिवार को है. तीसरे चरण में बिहार के 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके बाद मतदान का दौर समाप्त होगा और उसके बाद 10 को मतगणना होगी. इस बीच तीसरे चरण से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तीसरी बार युवाओं से नौकरी संवाद करेंगे. राजद कार्यालय में तेजस्वी की वर्चुअल रैली को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
युवाओं से संवाद करेंगे तेजस्वी
आरजेडी प्रदेश कार्यालय में शाम 7:00 बजे से इस वर्चुअल रैली में तेजस्वी यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवाओं के साथ संवाद करेंगे. इसको लेकर राजद कार्यालय में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके पहले 27 अक्टूबर को पहली बार और उसके बाद दूसरे चरण के मतदान के 1 दिन पहले 2 नवंबर को भी तेजस्वी यादव ने वर्चुअल रैली की थी और युवाओं के साथ नौकरी संवाद किया था. अब तीसरे चरण के पहले वह एक बार फिर वर्चुअल तरीके से युवाओं से जुड़ेंगे.
'घोषणा पत्र में किए गए वायदों का होगा जिक्र'
आरजेडी नेताओं के अनुसार तेजस्वी यादव युवाओं के सामने अपनी बातों को रखेंगे, जिसमें मुख्य रूप से राजद के घोषणा पत्र में किए गए वायदों का जिक्र होगा. इस बार तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी के वादे को लेकर बिहार में विशेष चर्चा हो रही है. 10 लाख सरकारी नौकरी के साथ बिहार में संविदा प्रथा को खत्म करने और शिक्षकों को समान काम समान वेतन देने की चर्चा भी जोरों पर है. जानकारी यह भी है कि तेजस्वी यादव अपनी वर्चुअल रैली के दौरान इन सारी बातों को युवाओं के साथ शेयर करेंगे.