पटना: दशहरा बीतने के बाद अब बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर चुनाव प्रचार की भागमभाग शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज से 19 अक्टूबर तक मुंगेर में रहेंगे. जहां वे तारापुर विधानसभा (Tarapur) क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. जानकारी दें कि लालू यादव के कार्यक्रम को लेकर अब तक कोई आखिरी फैसला नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, 17 को सलीम परवेज की होगी JDU में घर वापसी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार से 19 अक्टूबर तक मुंगेर में ही कैंप करेंगे. मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. इसे लेकर तेजस्वी आज रात मुंगेर के असरगंज पहुंचेंगे. उसके बाद 17, 18 और 19 तारीख को वे विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. 19 अक्टूबर को तेजस्वी वापस पटना लौटेंगे. जिसके बाद उनका कुशेश्वरस्थान जाने का कार्यक्रम है.
'लालू यादव के आने के बारे में आखिरी फैसला उनके डॉक्टर करेंगे. हम सब चाहते हैं कि लालू यादव भी चुनाव प्रचार के लिए जाएं. लेकिन हमारे या परिवार वालों के चाहने से कुछ नहीं होगा. जो डॉक्टर कहेंगे, हमें वही करना होगा.' -जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
बता दें कि बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 30 अक्टूबर को दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर में वोटिंग होगी. नतीजे 2 नवंबर को आएंगे. इन 2 सीटों के लिए एक तरफ जहां जदयू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं राजद ने इसमें पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं कांग्रेस और लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी भी मैदान में हैं. इससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
ये भी पढ़ेंः RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस