पटना : कहते हैं राजनीति में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. ऊंट किस करवट ले इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. यह एक शतरंज का ऐसा खेल हैं, जिसमें जरूरी नहीं कि घोड़ा ढ़ाई घर ही चले, उससे कम और ज्यादा की भी चाल हो सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि महाराष्ट्र की सियासत ने जिस तरह करवट ली है, बिहार में भी सुगबुगाहट तेज हो गयी है.
ये भी पढ़ें - क्या महाराष्ट्र के बाद अब बिहार की बारी?.. बड़ा दावा कर रहे सुशील मोदी, 'JDU में जल्द मचेगी भगदड़'
'तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे' : वैसे भी बिहार में पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही है कि उथल-पुथल होने वाली है. उपेन्द्र कुशवाहा से लेकर सुशील मोदी तक इसपर बयानबाजी पहले से कर रहे थे. अब इसमें जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने इंट्री मार दी है. सुतोष सुमन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 10 दिनों के अंदर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
''महागठबंधन में बड़ा खेला होगा. आप देखिए दस दिन के अंदर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हो जाएंगे. लगातार राजद जो दवाब बनाया है, वो स्पष्ट दिख रहा है. नीतीश कुमार बेचैन हैं और यही कारण है कि मुख्यमंत्री अपने विधायक और नेताओं से मिल रहे हैं, ये सब कुछ सामने दिख रहा है.''- संतोष सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम
'राजद अब सीधे गद्दी पर आसीन होना चाहती' : हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की राजद बिहार में बड़ा खेला करने वाला है. इसको लेकर सब तैयारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो सरकार है, उसमें राजद सबसे बड़ी पार्टी है. जो दिख रहा है उसके अनुसार राजद अब सीधे गद्दी पर आसीन होना चाहती है. उसका पृष्ट भूमि तैयार हो गया है. नीतीश ऐसे हालात में चिंतित हैं. कुछ भी कर लें राजद के सामने उन्हें झुकना होगा, ये तय है.
'नीतीश को NDA में नहीं लिया जाएगा' : संतोष सुमन से जब नीतीश कुमार को लेकर पूछा गया कि क्या JDU फिर से NDA में शामिल होगा? इसपर उन्होंने कहा कि अब ऐसी कोई गुंजाइश नहीं बची है. एनडीए के नेता अब नीतीश कुमार को कभी अपने साथ नहीं लेंगे.