पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को दिल्ली जाने के दौरान बातचीत में बताया कि उनकी बहू अस्पताल में भर्ती (Tejashwi Yadav wife hospitalized in delh) है. इसलिए वह दिल्ली जा रही हैं. पत्रकारों ने जब राबड़ी देवी से पूछा कि क्या तेजस्वी से पूछताछ हुई है घंटों बैठाया गया है, तो उन्होंने कहा कि न्यायालय पर हम लोगों को भरोसा है और हम मानते है की हमलोग को न्याय मिलेगा. वैसे मेरी बहू अस्पताल में भर्ती है और यही कारण है कि हम दिल्ली जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam : तेजस्वी से CBI दफ्तर में पूछताछ, मीसा भारती से ED ने किए सवाल-जवाब
'बहू अस्पताल में भर्ती, इसलिए जा रहे दिल्ली': बता दें कि आज दिल्ली में सीबीआई के दफ्तर में तेजस्वी यादव से पूछताछ हुई है. सीबीआई उनसे रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ कर रही थी. वहीं तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती से भी प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की है. इसी बाबत जब राबड़ी देवी एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने के लिए पहुंची. वहां उन्होंने इन सब मामलों से परे पारिवारिक कारणों से दिल्ली जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि उनकी बहू अस्पताल में भर्ती है. इसलिए वह दिल्ली जा रही हैं.
हमें कानून पर भरोसा: दिल्ली रवाना होते समय राबड़ी देवी ने कहा कि हमे कानून पर भरोसा है और कभी भी कानून से हम लोग नहीं भागते हैं. जब कहीं भी पूछताछ के लिए बुलाया जाता है. हमलोग लगातार जा रहे हैं. इतने दिन से हमलोग कानून पर भरोसा होने की वजह से ही चल रहे हैं. न्यायालय से जो फैसला होगा उसे मानेंगे और न्यायालय का हमलोग सम्मान करते हैं. मालूम हो कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी दिल्ली में ही अस्पताल में भर्ती है और अचानक राबड़ी देवी को दिल्ली बुलाया गया है. राबड़ी देवी आज दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारी बहू अस्पताल में भर्ती है और यही कारण है कि हम दिल्ली जा रहे हैं और कोई दूसरा कारण नहीं है.
"मेरी बहू अस्पताल में भर्ती है और यही कारण है कि हम दिल्ली जा रहे हैं और कोई कारण नहीं है. हमें कानून पर भरोसा है और कभी भी कानून से हम लोग नहीं भागते हैं. जब कहीं भी पूछताछ के लिए बुलाया जाता है. हमलोग लगातार जा रहे हैं. इतने दिन से हमलोग कानून पर भरोसा होने की वजह से ही चल रहे हैं. न्यायालय से जो फैसला होगा उसे मानेंगे और न्यायालय का हमलोग सम्मान करते हैं"-राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री