पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी प्रदेश कार्यालय में अचानक पहुंचे. उन्होंने यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया.
शेड निर्माण कार्य का लिया जायजा
नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश कार्यालय के पिछले भाग में चल रहे शेड निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पूरे पार्टी दफ्तर घूमकर वहां मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जिसके बाद वे वहां से निकल गए.
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे कई नेता
बता दें कि हाल ही में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और महाअधिवेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ है. तेजस्वी यादव के निरीक्षण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, पटना जिला महानगर अध्यक्ष सुखदेव मुनि सिंह यादव और मदन शर्मा भी मौजूद रहे.