ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं से बोले तेजस्वी- लालू यादव अक्टूबर तक जेल से आ सकते हैं बाहर

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट जाएं. हमें हर बूथ तक पहुंच बनानी है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव अक्टूबर तक जेल से बाहर आ सकते हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:49 PM IST

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक आज राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हो रही है. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी तेजस्वी यादव के साथ इस बैठक में शामिल भाग ले रहे हैं. बैठक में भाग ले रहे राजद नेताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजडी सुप्रीमों लालू यादव अक्टूबर तक जेल से बाहर आ सकते हैं. इस वजह से कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.

'पिछली बार से ज्यादा सीटों पर लड़ेगें चुनाव'
बैठक में शामिल नेताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट जाएं. हमें हर बूथ तक पहुंच बनानी है. इस साल के चुनाव में हम (राजद) पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा सीटों पर गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ेगें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव अक्टूबर तक जेल से बाहर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस प्रभारी गोहिल ने कहा- महागठबंधन में सब ठीक, न चेहरे की चिंता न कोर्डिनेशन की

कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील
इससे पहले भी रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के 24वें स्थापना दिवस समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की थी, उन्होंने कहा, सरकार बनी तो सभी का सम्मान रखा जाएगा. उन्होंने कहा, मैं रीढ़वाला हूं, गलतियों के लिए जनता ने 15 साल विपक्ष में बैठाए रखा.

राबड़ी आवस पर चल रही बैठक
गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और महागठबंधन के भविष्य को लकेर राबड़ी आवास में आरजेडी विधायकों की बैठक चल रही है. बता दें कि बुधवार की देर रात बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और कांग्रेस के वरीय नेता सदानंद सिंह के साथ अखिलेश सिंह ने राबड़ी आवास पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.

मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात के दौरान महागठबंधन और सीटों को लेकर चर्चा की है. इसके बाद आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह में विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में भाग लेने वाले राजद नेताओं की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी.

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक आज राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हो रही है. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी तेजस्वी यादव के साथ इस बैठक में शामिल भाग ले रहे हैं. बैठक में भाग ले रहे राजद नेताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजडी सुप्रीमों लालू यादव अक्टूबर तक जेल से बाहर आ सकते हैं. इस वजह से कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.

'पिछली बार से ज्यादा सीटों पर लड़ेगें चुनाव'
बैठक में शामिल नेताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट जाएं. हमें हर बूथ तक पहुंच बनानी है. इस साल के चुनाव में हम (राजद) पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा सीटों पर गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ेगें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव अक्टूबर तक जेल से बाहर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस प्रभारी गोहिल ने कहा- महागठबंधन में सब ठीक, न चेहरे की चिंता न कोर्डिनेशन की

कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील
इससे पहले भी रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के 24वें स्थापना दिवस समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की थी, उन्होंने कहा, सरकार बनी तो सभी का सम्मान रखा जाएगा. उन्होंने कहा, मैं रीढ़वाला हूं, गलतियों के लिए जनता ने 15 साल विपक्ष में बैठाए रखा.

राबड़ी आवस पर चल रही बैठक
गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और महागठबंधन के भविष्य को लकेर राबड़ी आवास में आरजेडी विधायकों की बैठक चल रही है. बता दें कि बुधवार की देर रात बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और कांग्रेस के वरीय नेता सदानंद सिंह के साथ अखिलेश सिंह ने राबड़ी आवास पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.

मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात के दौरान महागठबंधन और सीटों को लेकर चर्चा की है. इसके बाद आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह में विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में भाग लेने वाले राजद नेताओं की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.