पटना: बिहार में चुनावी चलहकदमी का दौर शुरू हो गया है, हालांकि विधानसभा चुनावों में अभी खासा वक्त है, लेकिन कई सियासी दल अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज से पूरे बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे.अपनी यात्रा निकालने से पहले तेजस्वी सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं.
वेटनरी कॉलेज ग्राउंड से होगी यात्रा की शुरुआत
यात्रा की शुरुआत तेजस्वी यादव पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड से करेंगे. यात्रा की शुरुआत की लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. स्टेज का निर्माण किया गया है. जहां से आज तेजस्वी यादव आज आरजेडी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव के इस बेरोजगारी यात्रा पर जेडीयू और बीजेपी ने कई सवाल खड़े किए थे.
युवाओं को करेंगे जागरूक
सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए विशेष तौर पर इस रथ को तैयार किया गया है. बता दें कि बिहार में बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा मानते हुए तेजस्वी यादव ने पिछले महीने ही कहा था कि वो फरवरी महीने से अपने बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी पूरे राज्य के युवाओं को बेरोजगारी के प्रति जागरूक करेंगे. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के अलावे बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की भी मांग की है.