पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई और ईडी का शिकंजा लालू परिवार पर कसता जा रहा है. एक बार फिर ईडी ने लालू परिवार के सदस्यों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की ओर से दावा किया गया कि करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. ईडी के दावों पर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़ा किया है.
बोले तेजस्वी यादव- 'हम झुकने वाले नहीं': ईडी की छापेमारी को लेकर सियासत शुरू हो गई है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार और जांच एजेंसियों पर चौतरफा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई और ईडी वर्षों से लालू परिवार पर छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. बढ़ा चढ़ाकर दावे किए जाते हैं लेकिन मिलता कुछ नहीं है. अपने अंदाज में तेजस्वी ने भाजपा समर्थित मीडिया को भी आड़े हाथों लिया और बिल्ली की आवाज निकाल कर मिमिक्री की. उन्होंने कहा कि इनसब से ना तो हम डरेंगे या और ना ही झुकेंगे.वहीं तेजस्वी के आरोपों पर भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने पलटवार किया है. भाजपा नेता ने कहा है कि तेजस्वी और लालू की संपत्ति की जांच के लिए कमेटी गठित होनी चाहिए.
"हमारी बहनों को भी तंग किया जा रहा है. ज्यादातर बहनों की शादी तब हुई जब लालू जी रेल मंत्री नहीं थे. सब की शादी अच्छे परिवार में हुई है. सबका अपना व्यापार है. राजनीतिक कारणों से हमें परेशान किया जा रहा है. गिरिराज सिंह के यहां करोड़ों की रकम मिली थी उस पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ. लगता है कि देश के सबसे बड़े धनकुबेर या अदानी हम ही हैं."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
"अगर तेजस्वी यादव गलत नहीं हैं तो घबरा क्यों रहे हैं. जांच एजेंसियों को अपना काम करने दें. तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि लालू परिवार के पास अकूत संपत्ति कैसे आई."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
'BJP को सता रहा हारने का डर': बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में शामिल होने आए तेजस्वी यादव ने कहा कि इनके षडयंत्र, नाकारात्मक राजनीति, फर्जी पॉलिटिकल केस, अफवाह फैलाने की ताकत से लड़ने के लिए इंसान को जिगर चाहिए और वो जिगर मेरे पास है. राजनीतिक जमीन और जमीर दोनों मेरे पास है. आपके घर में मां बहन भाभी कान में जेवर नहीं पहनती है क्या. महिलाओं का सोना उतरवाकर फोटो खींच लिए और बोला जा रहा कि इतना किलो सोना मिला.