पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है कि बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री कौन हैं और कहां हैं? नेता प्रतिपक्ष ने बिहार के श्रम और स्वास्थ्य मंत्रियों पर भी सवाल खड़े किए हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि 2 महीने से ज्यादा हो गए लेकिन आपदा के समय बिहार सरकार की किसी भी बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री नहीं दिखे. बिहार में शायद ही कोई जानता होगा कि आपदा प्रबंधन मंत्री कौन हैं. वहीं, देश में श्रमिकों पर संकट को लेकर भी तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है कि श्रमिकों के संकट के समय भी बिहार के श्रम मंत्री किसी भी बैठक में नहीं दिखते. अगर उन्हें कोरोना संक्रमण का डर है तो तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
कोरोना से डर रहे हैं मंत्री?- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि विपदा प्रबंधन संबंधित विभागों जैसे श्रम और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री भी बैठकों से गायब रहते हैं. लेकिन गैर संबंधित विभागों के मंत्री स्थित समीक्षा बैठकों में हर समय मौजूद रहते हैं. नेता प्रतिपक्ष के नाते हम पूछना चाहते हैं कि संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री विपदा के समय ऐसी महत्वपूर्ण बैठकों से क्यों गायब रहते हैं. क्या भाजपा कोटे के ऐसे सभी मंत्री नकारा हैं इसलिए मुख्यमंत्री उन्हें पूछते ही नहीं और अधिकारियों को सीधे निर्देश देते हैं. या फिर क्या उन मंत्रियों के मुख्यमंत्री आवास में जाने से वहां संक्रमण फैलने का डर है.