ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा- "बीजेपी नेताओं को अपने ही सरकार पर नहीं है भरोसा"

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर (Tejashwi Yadav Target Bihar Government) निशाना साधा है. अपने फेसबुक पेज के जरिए तेजस्वी ने लिखा कि बीजेपी के नेताओं को अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है. बेजीपी नेताओं ने जंगलराज का झूठा राग अलापते-अलापते इन्होंने स्वयं ही बिहार में महाजंगलराज ला दिया है. पढ़ें पूरी खबर....

तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला
तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:34 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने राज्य सरकार और विशेष रूप से बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. अपने फेसबुक पेज पर तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में कानून व्यवस्था और सरकार संचालन की स्थिति बद से बदतर हो गई है. सरकार के अंदर ही जब स्थिति इस सीमा तक अविश्वासपूर्ण, अराजक और विस्फोटक हो गई हो कि बीजेपी के उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों व सांसदो को अपनी ही राज्य सरकार की पुलिस, विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर यक़ीन नहीं रहा तो कहा ही क्या जाए?

यह भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड : मांझी ने की बीच चौराहे पर फांसी की मांग, तेजस्वी बोले- दरिंदो को तुरंत सजा मिले

'बीजेपी नेताओं को सरकार पर भरोसा नहीं': उन्होंने कहा कि भाजपा के अधिकांश नेताओं को केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, क्योंकि उन्हें अपनी ही डबल इंजन सरकार, गृहमंत्री, गृह विभाग और बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है. जो उपमुख्यमंत्री, भाजपाई मंत्री, विधायक और सांसद स्वयं की सरकार में सुरक्षित नहीं महसूस करता है वह जनता को क्या खाक सुरक्षा का अहसास कराएगा? जनता की गाढ़ी कमाई के दम पर केंद्रीय सुरक्षा बलों से स्वयं की सुरक्षा करवाना ही डरपोक भाजपाईयों का संस्कार और इतिहास है?

यह भी पढ़ें: बिहार में RJD हुई सबसे बड़ी पार्टी, AIMIM के चारों विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे तेजस्वी

तेजस्वी यादव के तीखे सवाल: एनडीए के नेता चुनावों में सुशासन की सरकार बताते हैं, वही चुनाव बाद आरोप-प्रत्यारोप, सिरफुटौव्वल, मान-मनौव्वल, गाली-गलौज, छुरा-भोंक, दोषारोपण और छींटाकशी का माहौल बनाए रहते हैं. हद तो यह हो गई है कि भाजपा के विधायक अपनी शानो-शौकत व सुरक्षा के लिए राजकीय सुरक्षा बलों के बजाय केंद्रीय सुरक्षा बलों की शरण में जा छुपे हैं. केंद्र सरकार बताए कि उसने बिहार में भाजपा के ही जंगलराज से प्रताड़ित बिहार के दर्जनों भर छुटभैये भाजपाई नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान क्यों की है?

'बिहार में महाजंगलराज': क्या करदाताओं की खून-पसीने की कमाई इन भाजपाई नेताओं का शौक़ पूरा करने के लिए है? क्या प्रधानमंत्री चुनाव में इसी मंगलराज की बात करते थे कि बिहार के सैकड़ों नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा दी जाएगी? बिहार के स्थानीय नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा देने का सीधा अर्थ यह है कि बिहार में भाजपा प्रायोजित संरक्षित व संपोषित गुंडाराज, जंगलराज और राक्षसराज अब भाजपा के ही हाथ से बेक़ाबू है. इन्हें अब अपनी ही बिहार सरकार पर भरोसा नहीं। जंगलराज का झूठा राग अलापते-अलापते इन्होंने स्वयं ही महाजंगलराज ला दिया है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने राज्य सरकार और विशेष रूप से बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. अपने फेसबुक पेज पर तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में कानून व्यवस्था और सरकार संचालन की स्थिति बद से बदतर हो गई है. सरकार के अंदर ही जब स्थिति इस सीमा तक अविश्वासपूर्ण, अराजक और विस्फोटक हो गई हो कि बीजेपी के उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों व सांसदो को अपनी ही राज्य सरकार की पुलिस, विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर यक़ीन नहीं रहा तो कहा ही क्या जाए?

यह भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड : मांझी ने की बीच चौराहे पर फांसी की मांग, तेजस्वी बोले- दरिंदो को तुरंत सजा मिले

'बीजेपी नेताओं को सरकार पर भरोसा नहीं': उन्होंने कहा कि भाजपा के अधिकांश नेताओं को केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, क्योंकि उन्हें अपनी ही डबल इंजन सरकार, गृहमंत्री, गृह विभाग और बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है. जो उपमुख्यमंत्री, भाजपाई मंत्री, विधायक और सांसद स्वयं की सरकार में सुरक्षित नहीं महसूस करता है वह जनता को क्या खाक सुरक्षा का अहसास कराएगा? जनता की गाढ़ी कमाई के दम पर केंद्रीय सुरक्षा बलों से स्वयं की सुरक्षा करवाना ही डरपोक भाजपाईयों का संस्कार और इतिहास है?

यह भी पढ़ें: बिहार में RJD हुई सबसे बड़ी पार्टी, AIMIM के चारों विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे तेजस्वी

तेजस्वी यादव के तीखे सवाल: एनडीए के नेता चुनावों में सुशासन की सरकार बताते हैं, वही चुनाव बाद आरोप-प्रत्यारोप, सिरफुटौव्वल, मान-मनौव्वल, गाली-गलौज, छुरा-भोंक, दोषारोपण और छींटाकशी का माहौल बनाए रहते हैं. हद तो यह हो गई है कि भाजपा के विधायक अपनी शानो-शौकत व सुरक्षा के लिए राजकीय सुरक्षा बलों के बजाय केंद्रीय सुरक्षा बलों की शरण में जा छुपे हैं. केंद्र सरकार बताए कि उसने बिहार में भाजपा के ही जंगलराज से प्रताड़ित बिहार के दर्जनों भर छुटभैये भाजपाई नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान क्यों की है?

'बिहार में महाजंगलराज': क्या करदाताओं की खून-पसीने की कमाई इन भाजपाई नेताओं का शौक़ पूरा करने के लिए है? क्या प्रधानमंत्री चुनाव में इसी मंगलराज की बात करते थे कि बिहार के सैकड़ों नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा दी जाएगी? बिहार के स्थानीय नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा देने का सीधा अर्थ यह है कि बिहार में भाजपा प्रायोजित संरक्षित व संपोषित गुंडाराज, जंगलराज और राक्षसराज अब भाजपा के ही हाथ से बेक़ाबू है. इन्हें अब अपनी ही बिहार सरकार पर भरोसा नहीं। जंगलराज का झूठा राग अलापते-अलापते इन्होंने स्वयं ही महाजंगलराज ला दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.