पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. इस मौके पर तेजस्वी यादव को एक तरफ जहां परिवार और पार्टी के सदस्यों ने बधाई दी है. वहीं उनके समर्थकों ने देर रात केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया.
तेजस्वी यादव के समर्थकों ने रात 12:00 बजे तेजस्वी यादव की तस्वीर के सामने केक काटकर जन्मदिन मनाया और उन्हें बधाई दी. इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी के तमाम समर्थकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे तेजस्वी यादव का जन्मदिन अपने आवास पर ही मनाएं.
फूंक-फूंककर कदम रख रही आरजेडी
अपील में ये भी कहा गया है कि जन्मदिन के मौके पर या चुनाव के नतीजों से पहले कोई बड़ा आयोजन नहीं करें. दरअसल चुनावी नतीजों के एग्जिट पोल आने के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
इसे लेकर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है. यही वजह है कि पार्टी से जुड़े तमाम लोगों को बेहद सादगी के साथ जन्मदिन मनाने को कहा गया है.
फिलहाल नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन
उनसे अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रहें. उन्हें पटना आकर तेजस्वी यादव को बधाई देने से मना किया गया है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने भी एक अपील पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से की है कि अगर पार्टी को चुनाव में जीत हासिल होती है तो उसके बाद भी कोई बड़ा आयोजन तभी होगा, जब लालू यादव जेल से छूटकर आएंगे.