पटना: आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही तेजस्वी ने जेडीयू की रैली को लेकर सरकारी तंत्र के दूरूपयोग का आरोप लगाया है.
तेजस्वी ने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं बल्कि रैली है. इनकी रैली सफल होने वाली नहीं है. इसमें भीड़ जुटने वाली नहीं है. ये गांधी मैदान को 10 फीसदी भी नहीं भर पा रहे हैं. इन्होंने रैली को कार्यकर्ता सम्मेलन का नाम दिया है. ये जानते थे कि लोग नहीं आएंगे, जवाब देते नहीं बनेगा. इसलिए इन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन का नाम दिया है.
'कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं, रैली कर रहे नीतीश'
तेजस्वी ने कहा कि हम तो कभी नहीं सुने कि गांधी मैदान में कोई कार्यकर्ता सम्मेलन करता है. गांधी मैदान में तो जेपी आंदोलन हुआ, लालू जी ने गरीब रैला किया था, आरजेडी ने देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली की थी, लेकिन गांधी मैदान में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन का मतलब पार्टी के लोग हताश और निराश है और वो जानते है कि सम्मेलन पूरी तरह से फ्लॉप रहेगा.
तेजस्वी का आरोप
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि, आपने (नीतीश कुमार) 15 साल राज किया, एक भी विकास का काम नहीं किया, चार साल तक चार सरकारें देखी, स्थायी सरकार नहीं रही, कभी इधर गए कभी उधर गए, बिहार में रोजगार नहीं है. अपराध चरमसीमा पर है, बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा, प्रदेश में अफसरशाही हावी है. 15 साल में 55 घोटाले हुए, महंगाई देख बढ़ रही है, गन्ना किसान कहते है कि आत्मदाह कर लेंगे. इनसे (नीतीश कुमार) बिहार चल नहीं रहा है.
'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर तेजस्वी
बता दें कि बिहार में आज एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर जेडीयू ने पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है तो वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी आरजेडी की ओर से 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को हरी झंडी दिखाने के लिए मोतिहारी में हैं.
तेजस्वी ने सीएम को शुभकामनाएं
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्विट कर लिखा, 'आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहें. जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.'
नीतीश के जन्मदिन पर कार्यकर्ता सम्मेलन
नीतीश कुमार जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के एक बड़े हुजूम को आज संबोधित करेंगे. दरअसल, इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव हैं और गांधी मैदान में 'कार्यकर्ता सम्मेलन' चुनाव से पहले एक प्रकार से पार्टी का शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेने के लिए उत्सुक हैं. उनके संबोधन हमेशा ही खास होते हैं, लेकिन इस बार यह बेहद खास है क्योंकि यह उनके जन्मदिन पर हो रहा है.