पटना: बिहार के कई जिले में लगातार अवैध बालू का खनन (Illegal Sand Mining) हो रहा था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के द्वारा आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा जांच करवाई गई थी. जांच में कई पुलिस अधिकारी समेत दो आईपीएस अधिकारियों का भी नाम सामने आ रहा था. इन सभी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कटघरे में खड़ा करते हुए उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- बालू के खेल में 'नप' गए औरंगाबाद और भोजपुर के SP, मुख्यालय में किए गए पदस्थापित
बालू के अवैध खनन मामले को लेकर बड़े पदाधिकारियों से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों ( Bhojpur and Aurangabada SP Transferred ) पर बड़ी कार्रवाई हुई है. भोजपुर जिले के एसपी राकेश दुबे (SP Rakesh Dubey) और औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिक (SP Sudhir Kumar Porik) को हटाया गया है और पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है. वहीं कई जिला परिवहन पदाधिकारियों को भी इधर से उधर कर दिया गया. इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.
सरकार में ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है. खुद मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. यह कार्रवाई तो सिर्फ दिखावे के लिए हो रही है.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
राजद के प्रदेश कार्यालय में बैठक के लिए पहुंचे तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि सिर्फ दिखावे के लिए बालू मामले में कार्रवाई हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार के तमाम बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, यह कार्रवाई तो सिर्फ दिखावे के लिए हो रही है.
बता दें कि अवैध बालू खनन को लेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार में जबरदस्त घमासान मचा है. सरकार के कई बड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं. सरकार की हाई लेवल जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि स्थानीय स्तर पर बड़े पुलिस अधिकारी और परिवहन अधिकारी अवैध खनन में माफिया को कहीं ना कहीं सहयोग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद आज सरकार ने कार्रवाई करते हुए भोजपुर और रोहतास के साथ औरंगाबाद के एसपी और डीटीओ का तबादला कर दिया है.