ETV Bharat / state

तेजस्वी बोले- देश में कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं, लेकिन राज्यों में ड्राइविंग सीट पर हो क्षेत्रीय दल - congress in bihar

बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रहा है. आज बिहार उसका सबसे बड़ा केंद्र बन गया है.

tejashwi yadav
tejashwi yadav
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:52 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) की अध्यक्षता में पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ( RJD National Executive Meeting ) की बैठक हुई. सभी नेताओं ने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत करने और आगे की रणनीति को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना देश में कोई भी विपक्ष संभव नहीं है, लेकिन कांग्रेस को भी क्षेत्रीय दलों का साथ देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: राजद कार्यकारिणी की बैठक खत्म, लालू-तेजस्वी समेत बड़े नेताओं ने लिया हिस्सा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष संभव नहीं है. राष्ट्रीय मुद्दों पर आरजेडी केंद्र में कांग्रेस के साथ हैं, इसीलिए बिहार में भी कांग्रेस को आरजेडी का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां उन्हें ड्राइविंग सीट पर रखना होगा. तभी हम बीजेपी को टक्कर दे पाएंगे.

वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रहा है. आज बिहार उसका सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. उन्होंने राज्य सरकार को वादा याद दिलाते हुए पूछा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 लाख युवाओं को रोजगार कब दे रहे हैं?

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी ने विधायकों को भी सलाह देते हुए कहा कि रोज रात में सोने से पहले आप सोचें कि समाज के लिए आज आपने क्या किया. और टिकट के बारे में ज्यादा नहीं सोचें, अगर इस बार नहीं मिला है तो आगे जरूर मिलेगा. पार्टी है तो हम हैं और आप हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी की जिम्मेदारी फिक्स होना चाहिए और लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें.

वहीं पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चौपट है. उन्होंने विधान परिषद चुनाव को लेकर कहा कि 24 सीटों में ज्यादातर सीटों पर हम ही जीतकर आएंगे. क्योंकि स्थानीय निकायों में 80 फीसदी हमारे लोग चुने गए हैं.

पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि 12 फरवरी से पूरे देश में सदस्यता अभियान का आगाज होगा. इस बैठक में बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे और अन्य मामलों में विस्तार से चर्चा हुई. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव लिए गए हैं, आने वाले दिनों में संगठन का विस्तार होगा और पूरे देश में विस्तार होगा, अभी 25 राज्यों में हमारा संगठन है.

बता दें कि आरजेडी का 12 फरवरी से पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. 20 जून 2022 तक ये अभियान चलेगा. राज्य कार्यकारिणी का चुनाव 22 सितंबर होगा. वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अक्टूबर में होगी. पंचायत, प्रखण्ड और जिला संगठन चुनावों की तिथि भी तय की गई है. बैठक में संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी एवं चित्तरंजन गगन सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गए हैं.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ गठजोड़ पर लालू ने साधी चुप्पी, पत्रकारों से कहा- '..आप लोग लड़ाई मत लगाइए'

आरजेडी की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हैं. वहीं बैठक में राबड़ी देवी नहीं पहुंची. राजद के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, श्याम रजक, आलोक कुमार मेहता, भोला यादव, सुनील कुमार सिंह, राघो सिंह, पार्टी के कई पूर्व और वर्तमान सांसद विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे. इसमें राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई, जिसके बाद आर्थिक और राजनीतिक समेत कई प्रस्ताव पारित हुए.

इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस जल्द करेगी 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Elections: राजद-कांग्रेस में होगा सीटों का तालमेल? लालू के फैसले पर टिकी सबकी नजर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) की अध्यक्षता में पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ( RJD National Executive Meeting ) की बैठक हुई. सभी नेताओं ने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत करने और आगे की रणनीति को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना देश में कोई भी विपक्ष संभव नहीं है, लेकिन कांग्रेस को भी क्षेत्रीय दलों का साथ देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: राजद कार्यकारिणी की बैठक खत्म, लालू-तेजस्वी समेत बड़े नेताओं ने लिया हिस्सा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष संभव नहीं है. राष्ट्रीय मुद्दों पर आरजेडी केंद्र में कांग्रेस के साथ हैं, इसीलिए बिहार में भी कांग्रेस को आरजेडी का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां उन्हें ड्राइविंग सीट पर रखना होगा. तभी हम बीजेपी को टक्कर दे पाएंगे.

वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रहा है. आज बिहार उसका सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. उन्होंने राज्य सरकार को वादा याद दिलाते हुए पूछा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 लाख युवाओं को रोजगार कब दे रहे हैं?

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी ने विधायकों को भी सलाह देते हुए कहा कि रोज रात में सोने से पहले आप सोचें कि समाज के लिए आज आपने क्या किया. और टिकट के बारे में ज्यादा नहीं सोचें, अगर इस बार नहीं मिला है तो आगे जरूर मिलेगा. पार्टी है तो हम हैं और आप हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी की जिम्मेदारी फिक्स होना चाहिए और लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें.

वहीं पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चौपट है. उन्होंने विधान परिषद चुनाव को लेकर कहा कि 24 सीटों में ज्यादातर सीटों पर हम ही जीतकर आएंगे. क्योंकि स्थानीय निकायों में 80 फीसदी हमारे लोग चुने गए हैं.

पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि 12 फरवरी से पूरे देश में सदस्यता अभियान का आगाज होगा. इस बैठक में बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे और अन्य मामलों में विस्तार से चर्चा हुई. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव लिए गए हैं, आने वाले दिनों में संगठन का विस्तार होगा और पूरे देश में विस्तार होगा, अभी 25 राज्यों में हमारा संगठन है.

बता दें कि आरजेडी का 12 फरवरी से पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. 20 जून 2022 तक ये अभियान चलेगा. राज्य कार्यकारिणी का चुनाव 22 सितंबर होगा. वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अक्टूबर में होगी. पंचायत, प्रखण्ड और जिला संगठन चुनावों की तिथि भी तय की गई है. बैठक में संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी एवं चित्तरंजन गगन सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गए हैं.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ गठजोड़ पर लालू ने साधी चुप्पी, पत्रकारों से कहा- '..आप लोग लड़ाई मत लगाइए'

आरजेडी की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हैं. वहीं बैठक में राबड़ी देवी नहीं पहुंची. राजद के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, श्याम रजक, आलोक कुमार मेहता, भोला यादव, सुनील कुमार सिंह, राघो सिंह, पार्टी के कई पूर्व और वर्तमान सांसद विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे. इसमें राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई, जिसके बाद आर्थिक और राजनीतिक समेत कई प्रस्ताव पारित हुए.

इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस जल्द करेगी 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Elections: राजद-कांग्रेस में होगा सीटों का तालमेल? लालू के फैसले पर टिकी सबकी नजर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.