पटना: राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर आज महागठबंधन की बैठक हुई. बैठक के बाद तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने मंथन किया है. हम सबने मिल बैठकर हार की समीक्षा की है. इस बैठक में चुनाव परिणाम पर चर्चा हुई.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हार-जीत तो चलता रहता है. हम लोग हौसला नहीं हारेंगे. मजबूती से एकजुट रह कर मुकाबला करेंगे. एनडीए पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे पर लड़ाई लड़ते हुए, इन लोगों ने लोगों को भ्रमित किया. एक षडयंत्र किया गया, लोगों को गुमराह किया गया.
आगे की लड़ाई बाकी है
तेजस्वी ने कहा कि लोगों की लड़ाई और आवाज को दबाया गया. उन्होंने कहा कि कौन हारा, कौन हारा ये बातें होती रहती हैं. ये अंत नहीं है, आगे की लड़ाई बाकी है. ये हार कोई अंतिम हार नहीं. बिहार विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते है. एकजुट रह कर जनता के बीच जाएंगे और अपनी बातों को रखेंगे. कांग्रेस को निमंत्रण मिला है, हमारी बात राहुल जी से भी होती रही है.
दिल्ली में होगी समीक्षा बैठक
तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में जो बैठक होगी, उसमें भी बात होगी. हार की समीक्षा पर कमेटी का गठन किया गया है. जिस प्रकार का रिजल्ट सामने आया, इसका अनुमान हमें नहीं था. एनडीए के बड़े नेता जब जुटते थे तो 200-300 लोग जुटते थे. चुनाव में इनके चेहरे लटके हुए थे. हार का कारण बताना अभी जल्दबाजी होगी. जनता के बीच रहकर हार का कारण ढूढेंगे. उन्होंने कहा कि हार ही जीत का रास्ता दिखाने का काम करता है.