पटना: भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में सहरसा के कुंदन शहीद हो गए थे. उनके परिजनों से तेजस्वी यादव ने बात की. शोकाकुल परिवार के प्रति उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट की.
आरजेडी दफ्तर में प्रेस को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सीमा पर बढ़ते तनाव पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है. सेना हर स्थिति का मुकाबला करने में सक्षम है.
पड़ोसियों से भारत के रिश्ते तनावपूर्ण क्यों
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिंता जताते हुए कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि सभी पड़ोसियों से भारत के रिश्ते तनावपूर्ण क्यों होते जा रहे हैं. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद कोई नया नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. देश की सुरक्षा और संकट के समय आरजेडी केंद्र सरकार के सभी फैसलों के साथ है. केंद्र सरकार को सेना को मजबूत करने के लिए हर कदम उठाना चाहिए.
शहीद कुंदन के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा
मौके पर उन्होंने भारत-चीन सीमा पर शहीद सहरसा के जवान कुंदन के परिजनों से फोन पर बात करके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की. उन्होंने पार्टी की तरफ से शहीद कुंदन के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव प्रतिदिन पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. आज आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक हुई.
- तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 जून को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में विधान परिषद चुनाव में आरजेडी उम्मीदवारों के नाम पर फैसला होगा.