ETV Bharat / state

तेज प्रताप की नाराजगी पर बोले तेजस्वी- वो क्यों नहीं बोल सके मुझे नहीं मालूम

तेजस्वी यादव ने कहा कि कितनी बार तेज प्रताप ने हमारे मंच से भाषण दिया है और हमेशा देते हैं. तेजस्वी ने कहा बोलने के लिए समय सीमा होती है. लेकिन कल वह नहीं बोल पाए, इस बात की हमें जानकारी नहीं है.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : May 17, 2019, 12:34 PM IST

Updated : May 17, 2019, 12:53 PM IST

पटनाः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रोग्राम में मंच से तेज प्रताप यादव को बोलने नहीं दिया गया. जिसको लेकर तेज प्रताप ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से जताई. जब इस बारे में तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. तेजस्वी ने कहा है इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है.

'हमेशा बोलते हैं तेज मेरे साथ'
तेजस्वी यादव ने कहा कि कितनी बार तेज प्रताप ने हमारे मंच से भाषण दिया है और हमेशा देते हैं. तेजस्वी ने कहा बोलने के लिए समय सीमा होती है. लेकिन कल वह नहीं बोल पाए, इस बात की हमें जानकारी नहीं है. वहीं, उन्होंने प्रचार के आखिरी दिन भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तक जदयू की तरफ से घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया, ना ही उनकी पार्टी की तरफ से भी घोषणा पत्र पर कोई बयान आया.

बयान देते तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

क्यों नाराज हुए तेज प्रताप?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिलने पर वह एक बार फिर नाराज हो गए थें. उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया था कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. तेजप्रताप ने कहा, 'महागठबंधन को बड़ी लड़ाई लड़नी है, लेकिन जब सिपाही ही मोर्चा नहीं संभालेगा तो हम कहां से लड़ेंगे?'
दरअसल, राहुल गुरुवार को अपने एकदिवसीय बिहार के दौरे पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के विक्रम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान राहुल ने राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की.

'मुझे भी भाषण देना था, लेकिन नहीं मिला मौका'
तेजप्रताप ने सभा के बाद पत्रकारों से कहा, 'राहुल गांधी ने खुद कहा था कि मुझे भी भाषण देना है. मैंने अपनी इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत कराया, लेकिन मौका नहीं दिया गया.'

'ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है'
इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के एक तरफ विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बैठे थे. जनसभा को तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया, लेकिन तेज प्रताप को मौका नहीं मिला. तेजप्रताप ने इसके लिए एक नेता को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कहा, 'ऐसे लोगों के कारण ही कांग्रेस का ये हाल है. ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है, इससे परेशान हैं.' उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस की बिहार समिति चरमराई हुई है, इसकी शिकायत वे राहुल गांधी से भी करेंगे.

टिकट बंटवारे से लेकर नाराज हैं तेज प्रताप
उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप पहले से ही राजद के टिकट बंटवारे से लेकर नाराज हैं. जहानाबाद में उन्होंने राजद के अधिकृत प्रत्याशी के मुकाबला अपने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' का उम्मीदवार उतार दिया है. राजद और कांग्रेस कई अन्य छोटे दलों के साथ एक महागठबंधन के तहत चुनाव मैदान में उतरे हैं।

पटनाः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रोग्राम में मंच से तेज प्रताप यादव को बोलने नहीं दिया गया. जिसको लेकर तेज प्रताप ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से जताई. जब इस बारे में तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. तेजस्वी ने कहा है इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है.

'हमेशा बोलते हैं तेज मेरे साथ'
तेजस्वी यादव ने कहा कि कितनी बार तेज प्रताप ने हमारे मंच से भाषण दिया है और हमेशा देते हैं. तेजस्वी ने कहा बोलने के लिए समय सीमा होती है. लेकिन कल वह नहीं बोल पाए, इस बात की हमें जानकारी नहीं है. वहीं, उन्होंने प्रचार के आखिरी दिन भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तक जदयू की तरफ से घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया, ना ही उनकी पार्टी की तरफ से भी घोषणा पत्र पर कोई बयान आया.

बयान देते तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

क्यों नाराज हुए तेज प्रताप?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिलने पर वह एक बार फिर नाराज हो गए थें. उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया था कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. तेजप्रताप ने कहा, 'महागठबंधन को बड़ी लड़ाई लड़नी है, लेकिन जब सिपाही ही मोर्चा नहीं संभालेगा तो हम कहां से लड़ेंगे?'
दरअसल, राहुल गुरुवार को अपने एकदिवसीय बिहार के दौरे पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के विक्रम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान राहुल ने राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की.

'मुझे भी भाषण देना था, लेकिन नहीं मिला मौका'
तेजप्रताप ने सभा के बाद पत्रकारों से कहा, 'राहुल गांधी ने खुद कहा था कि मुझे भी भाषण देना है. मैंने अपनी इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत कराया, लेकिन मौका नहीं दिया गया.'

'ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है'
इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के एक तरफ विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बैठे थे. जनसभा को तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया, लेकिन तेज प्रताप को मौका नहीं मिला. तेजप्रताप ने इसके लिए एक नेता को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कहा, 'ऐसे लोगों के कारण ही कांग्रेस का ये हाल है. ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है, इससे परेशान हैं.' उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस की बिहार समिति चरमराई हुई है, इसकी शिकायत वे राहुल गांधी से भी करेंगे.

टिकट बंटवारे से लेकर नाराज हैं तेज प्रताप
उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप पहले से ही राजद के टिकट बंटवारे से लेकर नाराज हैं. जहानाबाद में उन्होंने राजद के अधिकृत प्रत्याशी के मुकाबला अपने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' का उम्मीदवार उतार दिया है. राजद और कांग्रेस कई अन्य छोटे दलों के साथ एक महागठबंधन के तहत चुनाव मैदान में उतरे हैं।

Intro: तेज प्रताप के नाराजगी को लेकर तेजस्वी यादव झाड़ा पल्ला कहां कि हमें इस बात की जानकारी नहीं----


Body:पटना---- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कल के प्रोग्राम में मंच से तेज प्रताप यादव को बोलने नहीं दिया गया जिससे लेकर तेज प्रताप ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर की थी जिसको लेकर आज सातवें चरण के लिए प्रचार के लिए निकले नेता परिषद तेजस्वी यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया तेजस्वी यादव ने कहा है इस बात की हमें जानकारी नहीं है और कितनी बार तेज प्रताप जी हमारे मंच से भाषण दिए हैं और देते भी हैं तेजस्वी ने कहा समय सीमा होती है बोलो बोलने के लिए लेकिन कल वह नहीं बोल पाए किस बात की हमें जानकारी नहीं है।

तेजस्वी यादव आज प्रचार के आखिरी दिन भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है तेजस्वी यादव ने जल्दी के तरफ से घोषणा पत्र नहीं जारी कर यहां तक उनके पार्टी की तरफ से भी घोषणा पत्र पर कोई बयान भी नहीं आया नीतीश कुमार मीडिया के सामने भी आकर इस बात को स्वीकार नहीं किया वही नीतीश कुमार सुशील कुमार मोदी रामविलास पासवान के सभाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके चुनाव प्रचार में मात्र 200 आदमी रहते हैं अब बिहार की जनता मन बना चुकी है भाजपा इंडिया को बिहार से हराने के लिए।

अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने नाथूराम गोडसे पर बयान देकर फंसते नजर आ रहे हैं उनके स्वभाव में उनके ऊपर अंडा चप्पल पत्थर फेंका जा रहा है जिसको लेकर तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो तेजस्वी यादव ने बोलने से साफ इंकार कर दिया।

बाइट--- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष आरजेडी


Conclusion:
Last Updated : May 17, 2019, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.