ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- सांप्रदायिक शक्तियों को सिर्फ लालू दे सकते हैं चुनौती, ठीक होकर जल्द सक्रिय राजनीति में लौटेंगे - लालू के बारे में बोले तेजस्वी यादव

लालू प्रसाद यादव जल्द ही सक्रिय राजनीति में लौटेंगे. यह बातें तेजस्वी यादव ने कही है. उन्होंने कहा, सांप्रदायिक शक्तियों को चुनौती सिर्फ लालू जी दे सकते हैं. अभी वे पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं.

लालू तेजस्वी
लालू तेजस्वी
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 9:18 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जल्द ठीक होकर सक्रिय राजनीति में लौटेंगे. देश को उनकी जरूरत है. सांप्रदायिक शक्तियों को लालू जी ही चुनौती दे सकते हैं. कई लोग उनके चाहने वाले हैं. सभी यही चाह रहे हैं कि वे जल्द वापसी करें. कोरोना के कारण राजद सुप्रीमो लालू यादव का हम लोग जन्मदिन धूमधाम से नहीं मना रहे हैं. वे सिर्फ परिवार के लोगों से मिल रहे हैं. अभी वे पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. लालू जी गरीबों के मसीहा हैं. उनका जीवन संघर्षमय रहा है. इसलिए कई लोग उन्हें चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- 74 के हुए लालू: तीन साल बाद राबड़ी आवास में जश्न, समर्थकों में उत्साह

छुपायी गई मौत की संख्या
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना से लड़ने में बिहार सरकार फेल साबित हुई है. कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े छुपाए जाते थे. संक्रमित मरीज ज्यादा रहते थे लेकिन संख्या कम बतायी जाती थी. कोविड के कारण हुई मौतों की भी संख्या छुपायी गई.

गठित कमेटी के सामने आया सच
सरकारी आंकड़ों में बताया जा रहा था कि कोरोना से बिहार में 5424 लोगों की मौत हुई है. लेकिन सच में कितनी मौत हुई है, यह पता लगाने के लिए कमेटी का गठन हुआ. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बिहार में 7 जून तक 9375 लोगों की मौत हो गयी. बिहार सरकार सिर्फ फर्जीवाड़ा करती है.

देखें रिपोर्ट

दिल्ली में हैं लालू प्रसाद यादव
बता दें कि लालू यादव का 74वां जन्मदिन है. वे दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर हैं. पारिवारिक उत्सव के तौर पर लालू परिवार जन्मदिन मना रहा है. राजद उनके जन्मदिन को सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Lalu: बेटी मीसा के आवास पर हैं लालू, पारिवारिक उत्सव के तौर पर जन्मदिन मनाने की है तैयारी

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जल्द ठीक होकर सक्रिय राजनीति में लौटेंगे. देश को उनकी जरूरत है. सांप्रदायिक शक्तियों को लालू जी ही चुनौती दे सकते हैं. कई लोग उनके चाहने वाले हैं. सभी यही चाह रहे हैं कि वे जल्द वापसी करें. कोरोना के कारण राजद सुप्रीमो लालू यादव का हम लोग जन्मदिन धूमधाम से नहीं मना रहे हैं. वे सिर्फ परिवार के लोगों से मिल रहे हैं. अभी वे पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. लालू जी गरीबों के मसीहा हैं. उनका जीवन संघर्षमय रहा है. इसलिए कई लोग उन्हें चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- 74 के हुए लालू: तीन साल बाद राबड़ी आवास में जश्न, समर्थकों में उत्साह

छुपायी गई मौत की संख्या
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना से लड़ने में बिहार सरकार फेल साबित हुई है. कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े छुपाए जाते थे. संक्रमित मरीज ज्यादा रहते थे लेकिन संख्या कम बतायी जाती थी. कोविड के कारण हुई मौतों की भी संख्या छुपायी गई.

गठित कमेटी के सामने आया सच
सरकारी आंकड़ों में बताया जा रहा था कि कोरोना से बिहार में 5424 लोगों की मौत हुई है. लेकिन सच में कितनी मौत हुई है, यह पता लगाने के लिए कमेटी का गठन हुआ. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बिहार में 7 जून तक 9375 लोगों की मौत हो गयी. बिहार सरकार सिर्फ फर्जीवाड़ा करती है.

देखें रिपोर्ट

दिल्ली में हैं लालू प्रसाद यादव
बता दें कि लालू यादव का 74वां जन्मदिन है. वे दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर हैं. पारिवारिक उत्सव के तौर पर लालू परिवार जन्मदिन मना रहा है. राजद उनके जन्मदिन को सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Lalu: बेटी मीसा के आवास पर हैं लालू, पारिवारिक उत्सव के तौर पर जन्मदिन मनाने की है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.