पटनाः शनिवार को आरजेडी ने सीसीए और एनआरसी के खिलाफ बिहार बंद का आयोजन किया. इस दौरान भागलपुर में आरजेडी नेताओं ने मारपीट और तोड़फोड़ की. वहीं, पुलिस ने आरजेडी जिलाध्यक्ष तिरुपति यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद को गिरफ्तार किया. पार्टी की तरफ से सख्त हिदायत के बाद भी इस तरह की घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी कार्रवाई की है.
तेजस्वी यादव ने इस घटना का बाद भागलपुर जिलाध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार बंद संबंधित पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. ऑटो रिक्शा वाले को चिह्नित कर पार्टी द्वारा उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. वहीं, आरजेडी के आधिकारीक ट्वीटर हैडल से भी इसकी पुष्टि की गई है.
सीसीटीवी से पुलिस ने की थी पहचान
बता दें कि भागलपुर में बंद के दौरान तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने आरजेडी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तिरुपति यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों की पहचान सीसीटीवी से की गई. बंद के दौरान जिलाध्यक्ष और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पर लोहिया पुल, बस स्टैंड और डिक्शन मोड़ के पास दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप है.
-
बिहार बंद के दौरान @yadavtejashwi जी के निर्देश की अवहेलना कर भागलपुर में ऑटोरिक्शा का शीशा तोड़ने की घटना में शामिल जिलाध्यक्ष समेत दो लोगों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ हीं ऑटो चालक को पार्टी द्वारा क्षतिपूर्ति दी जायेगी। इस तरह का निर्णय@RJDforIndia ही ले सकता है।
">बिहार बंद के दौरान @yadavtejashwi जी के निर्देश की अवहेलना कर भागलपुर में ऑटोरिक्शा का शीशा तोड़ने की घटना में शामिल जिलाध्यक्ष समेत दो लोगों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 21, 2019
साथ हीं ऑटो चालक को पार्टी द्वारा क्षतिपूर्ति दी जायेगी। इस तरह का निर्णय@RJDforIndia ही ले सकता है।बिहार बंद के दौरान @yadavtejashwi जी के निर्देश की अवहेलना कर भागलपुर में ऑटोरिक्शा का शीशा तोड़ने की घटना में शामिल जिलाध्यक्ष समेत दो लोगों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 21, 2019
साथ हीं ऑटो चालक को पार्टी द्वारा क्षतिपूर्ति दी जायेगी। इस तरह का निर्णय@RJDforIndia ही ले सकता है।
ये भी पढ़ेंः भागलपुर में बंद के दौरान तोड़फोड़, RJD जिलाध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी आशीष भारती ने बताया था कि कुछ जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरजेडी जिलाध्यक्ष और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया.