पटनाः विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. यहां तक की अब व्यक्तिगत तौर पर भी निशाना साधा जा रहा है. बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार के लालू प्रसाद यादव पर निजी हमले को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम पलटवार किया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार मुद्दों को भटकाना चाहते हैं. इसलिए वह अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
'महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले सीएम नीतीश महिलाओं को लेकर जो टीका टिप्पणी कर रहे हैं, निश्चित तौर पर इससे महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंची है. साथ ही हमारे परिवार पर टिप्पणी कर उन्होंने हमारी मां का अपमान किया है.' तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
तेजस्वी यादव ने सीएम के बयान पर ये भी कहाः-
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि वह हमारे बड़े हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. लेकिन वो हमारे बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी अटैक कर रहे हैं. क्योंकि मोदी जी भी 6 से 7 भाई बहन हैं. पहली बार वह हमारे बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी अटैक कर रहे हैं. हमने पहले भी कहा है कि नीतीश कुमार पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं.
- वो हमें कितनी भी गाली दें, उल्टी-सीधी बातें करें. लेकिन वह बेरोजगारी पर बात नहीं करेंगे. वह पलायन पर बात नहीं करेंगे. उद्योग पर बात नहीं करना नहीं चाहते, गरीबों पर बात नहीं करना चाहते हैं और हमने पहले भी बोला है उनका जो भी बोला हुआ वक्तव्य है हमारे लिए आशीर्वाद हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिनों एक चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना उनके परिवार पर टिप्पणी की. नीतीश ने अप्रत्यक्ष रूप से कह डाला की किसी-किसी को 5 से 6 बेटियों के बाद बेटे होते हैं. लेकिन उन्हें बेटियों पर भरोसा नहीं होता है. सीएम के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसे महिलाओं के अपमान के साथ-साथ अब अपनी मां का अपमान मान रहे हैं.