पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव ने हार स्वीकार की है. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि जनादेश का सम्मान करता हूं और नरेंद्र मोदी को जीत के लिए बधाई देता हूं.
तेजस्वी ने कहा कि जनादेश का सम्मान करते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी को जीत की हार्दिक बधाई देता हूं. आशा करता हूं कि इस कार्यकाल में रोजगार, कृषि, विकास और अर्थव्यवस्था पर ध्यान देकर प्रधानमंत्री जी लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे.
कार्यकर्ताओं को धन्यवाद
तेजस्वी ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं व महागठबंधन के सभी साथियों को हार्दिक धन्यवाद और बधाई देते हैं कि उन्होंने डटकर लड़ाई लड़ी. हम हार-जीत के कारणों का विश्लेषण कर गांधी, जेपी, लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर अडिग रहते हुए साथ मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे.