पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश किया. इस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया (Tejashwi Yadav reaction on Bihar budget) देते हुए कहा है कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है. बिहार सरकार केंद्र सरकार के बिना सहयोग के अपने बलबूते काम कर रही है. बिहार देश में विकास के मामले में तीसरे स्थान पर है. तेजस्वी ने कहा कि दूसरे और तीसरे स्थान का अंतर प्वाइंट 2% का ही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'विपक्ष के नेता पढ़े लिखे नहीं है क्या?', विधानसभा सत्र में हंगामा पर तेजस्वी यादव
क्राइम के मामले में बिहार 25वें स्थान परः वहीं क्राइम को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट भी नहीं देखते हैं. पढ़े लिखे हैं, लेकिन आंकड़ों को नहीं देखते हैं. हम लोगों की सरकार क्राइम रोकने को लेकर भी बेहतर काम कर रही है. बिहार की आबादी जितनी है, उस हिसाब से क्राइम के क्षेत्र में 22 से 25वें स्थान पर हम चली गई. इस दिशा में भी हम लोग बेहतर काम किए हैं.तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि जब हम लोग सरकार में आए तब बहाली निकलनी शुरू हुई है. आगे भी नई योजना के लिए पद सृजन का काम होगा.
CBI का सम्मन लीग प्रक्रिया: सीबीआई की ओर से सम्मन जारी किए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लीगल प्रक्रिया है, लेकिन इसमें कोई दम नहीं है. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं पर दबाव की राजनीति हो रही है, देश में एक माहौल है और देश में किस नेता के यहां सबसे ज्यादा छापेमारी हुई है. किसी से छुपा नहीं है, लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला. पूर्व बीजेपी मंत्रियों की जांच को लेकर तेजस्वी ने कहा कि यदि कुछ मिलता है तो जरूर जांच होगी.
"सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है. बिहार सरकार केंद्र सरकार के बिना सहयोग के अपने बलबूते काम कर रही है. बिहार देश में विकास के मामले में तीसरे स्थान पर है. दूसरे और तीसरे स्थान का अंतर प्वाइंट 2% का ही है. बीजेपी के लोग नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट भी नहीं देखते हैं"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री