पटना: आरजेडी और वामदलों के विधायकों और विधान पार्षदों ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च (Mahagatbandhan Raj Bhawan March) किया. अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav Raj Bhavan March In Patna) के नेतृत्व में मार्च निकाला गया था. इस मार्च में कांग्रेस की तरफ से कोई नहीं था.
पढ़ें- 'युवा भ्रम से बाहर निकल चुके हैं, आंदोलन फेल हो गया है', RJD के राजभवन मार्च पर बोले जीवेश मिश्रा
बोले तेजस्वी यादव- 'योजना के खिलाफ युवा': अग्निपथ स्कीम को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का हर युवा इस योजना के खिलाफ है. केंद्र सरकार, बिहार सरकार युवाओं को रोजगार भी नहीं दे रही. इस दिशा में भी कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए. युवाओं के लिए हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहेंगे. केंद्र सरकार खुद बैकफुट पर है.
'केंद्र सरकार जल्द कानून वापस ले': तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिनका सिर्फ ज्वाइनिंग लेटर आना था. उनकी सारी चीजें फाइनल हो गईं लेकिन अब उन्हें भी सारी प्रक्रिया से दोबारा गुजरना पड़ेगा. इसको लेकर अब लोगों के मन में आक्रोश है. नौजवान चिंतित हैं. बीजेपी वाले चाहते हैं कि नौजवानों से अपने कार्यालय की चौकीदारी करवाएं. केंद्र सरकार कानून को जल्द वापस लेना होगा. सरकार कानून बना सकती है और बदल सकती है, लेकिन जनता सरकार बना सकती है और गिरा भी सकती है.
'छात्रों पर किए FIR वापस ले सरकार': तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने बिहार के राज्यपाल से मिलकर मांग कि है कि जितने भी एफआईआर हुए हैं, छात्र जेल में बंद हैं, उनकी एफआईआर वापस ली जाए और उनको जेल से छोड़ा जाए. सभी छात्र, नौजवान, भविष्य को लेकर चिंतित थे. हमने इसपर 20 सवाल भी उठाए थे. उसका जवाब अभी तक हम लोगों को नहीं मिला है.
"इस स्कीम से देश के 75% युवाओं के बेरोजगार होने की पूरी संभावना है. आरएसएस का हिडेन एजेंडा है. उनकी साजिश है. पहले रेल बेचा सेल बेचा जहाज बेचा टेलिफोन बीएसएनएल बेचा, देश की सारी संपत्ति बेच दी गयी. सभी संवैधिनिक संस्थाओं पर आरएसएस का कब्जा करा दिया गया. फिर किसानों पर साजिश चली. किसानों के बाद अब भारतीय सेना पर हस्तक्षेप कर रहे हैं. ये किसी भी हाल में हमलोग सहेंगे नहीं. राज्यपाल से हमने मांग की है कि छात्रों पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाए, उन्हें जेल से रिहा किया जाए."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
"युवाओं की भावना और राष्ट्रीय की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए. महाराष्ट्र में जो कुछ हो कहा है उसे मैं बीमारी के रूप में देख रहा हूं जिसकी जनक मौजूदा भाजपा है."- मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी
'मोदी सरकार नौकरी छीनने आई है': उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नौकरी देने आई थी या छीनने आई थी. राज्यपाल से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में मिलने वाले शिष्टमंडलो में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधायक तेज प्रताप यादव, सांसद मनोज कुमार झा, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, सत्यदेव राम, सीपीआई एम के नेता अजय कुमार, सीपीआई के रामजतन सिंह ,राष्ट्रीय जनता दल से पूर्व मंत्री डॉ रामचंद्र पूर्वे, ललित यादव ,आलोक कुमार मेहता ,भूदेव चौधरी, अनीता देवी, अख्तरुल इस्लाम साहिन शामिल थे.
'हम भाजपा वालों के बच्चों को RJD ऑफिस में काम देंगे': 'अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में मौका दिया जाएगा', भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर भी तेजस्वी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि युवा शांत हो गए हैं. क्या जो हिंसा है वही विरोध है और जो विरोध है वही हिंसा है? अगर वायलेंस नहीं हो रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि प्रोटेस्ट नहीं हो रहा है. जो आदमी सीमा पर रहेगा और उसको यही डर सताएगा कि हम 2 साल 4 साल के बाद रिटायर्ड हो जाएंगे भविष्य में क्या करेंगे ऐसे में वो भारत मां की रक्षा कैसे करेगा. यह भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. भाजपा वाले क्या मजाक बना कर रखे हैं. कहते हैं भाजपा कार्यालय की सुरक्षा का जिम्मा दे देंगे. हम भाजपा वालों के बच्चों को अपने दफ्तर और कार्यालय में रख लेंगे.
पढ़ें- 'अग्निवीर' पर बयान देकर घिरे कैलाश विजयवर्गीय, केजरीवाल और वरुण ने उठाए सवाल