पटना: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने से पहले तेजस्वी यादव ने आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये बजट एकदम खोखला और हवाहवाई है. बिहार से इतना बड़ा जनादेश मिलने के बावजूद राज्य को कुछ नहीं दिया गया. बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया.
राजद नेता ने कहा कि इस बजट में बिहार के लिये बड़ी अपेक्षा थी, लेकिन बिहार को ठगने का काम किया गया. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि बिहार ने एनडीए सरकार को इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन फिर भी राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. न कोई विशेष पैकेज मिला, न ही स्पेशल राज्य का दर्जा दिया गया.
बजट में नहीं है कुछ खास- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट में आंकड़े दिये जाते हैं. विभागवार आवंटित राशि की जानकारी दी जाती है, लेकिन अगर आप पूरा बजट भाषण सुनेंगे तो पता चलेगा कि ना कोई आंकड़ा दिया गया, न कोई एक्सपेंडिचर, न ही किसी रेवेन्यू के बारे में चर्चा की गई. रेलवे का तो कुछ पता ही नहीं चला. तेजस्वी ने कहा कि ये बजट बस एक भाषण की तरह पढ़ दिया गया.
आज हो रही है राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
बता दें कि आज राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिये तेजस्वी यादव पटना के मौर्या होटल पहुंचे थे. इस बैठक के लिये राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं. बैठक में लोकसभा चुनावों में हार की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.