पटना: बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिवादन भी किया. इस दौरान तेजस्वी चुनाव आयोग से भी खफा नजर आए, उन्होंने आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जनता ने उन्हें चुनाव जीता दिया, लेकिन आयोग ने एनडीए को चुनाव जीताया.
मैं नतमस्तक होकर बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया. जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है. जबकि चुनाव आयोग का फैसला एनडीए के पक्ष में हैं. तेजस्वी यादव
- मैं नतमस्तक होकर बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ। जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया, जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में है: तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय जनता दल
स्टोरी हाइलाइट्स:-
- चुनाव परिणाम के बाद नवनिर्वाचित विधायकों के साथ की बैठक
- मतदान करने के लिए जनता को दिया धन्यवाद
- चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
- आयोग पर लगाया पक्षपात करने के आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता हमारे साथ है. महागठबंधन हारा नहीं है. बल्कि किसी साजिश के तहत हराया गया है. उन्होंने पोस्टल बैलट की गिनती में धांधली के आरोप लगाए. राजद नेता ने आगे कहा कि 2015 के चुनाव में भी जनादेश का गला घोंटा गया था. उस दौरान भी जनता के मत राजद के पक्ष में थे. लेकिन भाजपा ने चोर दरवाजे से सत्ता हासिल की थी.
गौरतलब है कि जटिल चुनाव प्रकिया के बाद नतीजे आ चुकें है. जरूरी 122 सीटों का जादुई आंकड़े को एनडीए ने 125 सीटें लाकर पार कर लिया है. जबकि, महागठबंधन ने 110 सीटें हासिल की और महज 12 सीटों के कारण सत्ता से दूर रह गई.