पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह पटना में धरने पर बैठ गए हैं. जंक्शन के पास स्थित दूध मार्केट में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बुधवार को बुलडोजर चलवा दिया, जिसके विरोध में तेजस्वी यादव धरने पर बैठे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस कार्रवाई से हजारों की तादाद में दूध व्यवसायी बेरोजगार हुए हैं. सरकार केवल पूंजीपतियों का हित कर रही है और कार्रवाई के नाम पर गरीबों के पेट पर लात मार रही है. बता दें कि पटना में मौसम खराब है. तेज बारिश के बीच भी तेजस्वी यादव प्रदर्शन पर बैठे हैं.
तीन घंटे से धरने पर बैठे हैं तेजस्वी
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ सभी दूध व्यवसाई भी मौजूद हैं. सैकड़ों की संख्या में लोग वहां तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव को धरना देते 3 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. लेकिन, वह अभी तक डटे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार की ओर से इन दूध व्यापारियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया जाता, वह इसी तरह बैठे रहेंगे.
'यह सरकार अमीरों और पूंजीपतियों की सरकार है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार गरीबों पर जुल्म कर रही है और यह अमीरों की सरकार है. उन्होंने कहा कि बिना कोई पुनर्वास की व्यवस्था कराए, बिना कोई नोटिस दिए इनके व्यवसाय पर बुलडोजर चल गया है. जिससे हजारों लोग बेरोजगार हुए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने पटना के कमिश्नर आनंद किशोर से भी बात करने की कोशिश की है. लेकिन, उनका कोई प्रतिनिधि अभी तक या नहीं पहुंचा है. तेजस्वी ने कहा कि जब तक कोई प्रशासन का वरीय अधिकारी उनसे आकर नहीं मिलता है और व्यवसाइयों के लिए उचित आश्वासन नहीं देता है, वह धरने पर बैठे रहेंगे.