पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. शनिवार को दूसरे चरण के प्रचार के लिए निकले तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खुले मंच से बहस के लिए चुनौती दे दी है. तेजस्वी यादव ने इतना तक कहा कि समय, स्थान और विषय वो खुद तय कर लें.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह किसी भी वक्त उनसे बहस के लिए तैयार हैं. वहीं, नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम इतिहास के वासी पन्नों को याद नहीं करना चाहते हैं, बिहार के विकास के लिए हम आगे बढ़ चुके हैं और हमारी सरकार बननी तय है.
'केंद्र सरकार ने विशेष पैकेज से कहीं अधिक दिया है'
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दूसरे चरण के प्रचार प्रसार के लिए बिहार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक जनसभा में दावा किया है कि केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज से कहीं अधिक दिया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेपी नड्डा की इसी बात को लेकर खुले मंच से बहस के लिए चुनौती दे दी है. तेजस्वी यादव ने प्रचार प्रसार के लिए निकलने से पहले पटना में अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत कर ये बात कही.
'जब जेपी नड्डा प्रचार-प्रसार के लिए बिहार आए हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि करोना काल में सरकार ने कैसे गरीबों को भुखमरी के कगार पर छोड़ दिया था. बीजेपी के नेता मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहते हैं, वह सिर्फ मुद्दे को भटकाना चाहते हैं, उन्हें तो बताना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला, बिहार को विशेष पैकेज क्यों नहीं दिलवा पाए'. तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी ने ये भी कहाः
|
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए तेजस्वी यादव पर लगातार हमला किया जा रहा है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें इस पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है. हम इतिहास के वासी पन्नों को याद नहीं कर सकते. क्योंकि हम बिहार को विकास के मैदान पर आगे ले जाना चाह रहे हैं.
तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होना है. जिसके लिए सभी नेता प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं, जो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में जरा भी नहीं चूक रहे. साथ ही सभी दल सरकार बनने पर काम करने का दावा कर रहे हैं. इन नेताओं के वादे पर जनता कितना भरोसा करती है. ये तो 10 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा.