पटना: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मोदीफाइड है (Nitish Kumar Modified). नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने से अच्छा है कि राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाय. आरजेडी नेता सुधाकर सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी है और बयान को पार्टी लाइन के खिलाफ बताया है.
ये भी पढ़ें: Sudhakar Singh attack on Nitish: जदयू के तेवर गरम, RJD से पूछा अबतक क्यों नहीं हुई कार्रवाई
सुधाकर सिंह पर बोले तेजस्वी यादव : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी अभी अस्वस्थ हैं, उनके स्वस्थ होने के बाद एक कमिटी बैठेगी, उसके बाद जो निर्णय होगा, वह किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि अगर सुधाकर सिंह बार-बार जान बूझकर ऐसा बयान दे रहे हैं, तो ठीक नहीं है, ऐसा लग रहा है कहीं और से गाइडेड हैं.
''महागठबंधन का नेतृत्व करने के लिए सभी ने नीतीश कुमार को चुना है. अब अगर बार बार पार्टी लाइन के खिलाफ कोई बोल रहा तो तय है कि वह बीजेपी, आरएसएस का काम कर रहा है.'' - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
क्या कहा था सुधाकर सिंह ने : इससे पहले सत्र के पहले दिन बिहार विधानसभा पहुंचे आरजेडी नेता और पूर्व कृषि मंत्री सिंह ने नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा था. सुधाकर सिंह ने कहा था कि नीतीश विजन विहीन नेता हैं. नीतीश कोई काम नहीं कर रहे, उनका एकमात्र एजेंडा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहना है.
सुधाकर सिंह का नीतीश पर निशाना: सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि आज नीतीश कुमार हर मोर्चे पर विफल है, यह बात आज पूरा बिहार जानता और समझता है. बिहार में अब तक न मंडी कानून लाया गया और नहीं शिक्षा की हालत ठीक हैं. बता दें कि सुधाकर सिंह लगाता नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे है, पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी है. इसके बावजूद सुधाकर सिंह नीतीश कुमार को बार-बार आईना दिखाते रहते है.
''बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में कुछ काम नहीं हो रहा है. विकास की योजनाएं ठप पड़ी है. आज नीतीश कुमार मोदीफाइड हैं. यानी नीतीश पीएम मोदी के विचार से प्रेरित हो रहे है. इसलिे नरेन्द्र मोदी के बदले नीतीश कुमार के सत्ता में आने से अच्छा होगा है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाय.'' - सुधाकर सिंह, आरजे नेती व पूर्व कृषि मंत्री