ETV Bharat / state

तेजस्वी का दावा- 'UP में बनेगी समाजवादी पार्टी की सरकार, BJP को भगाएगी जनता' - तेजस्वी का दावा यूपी में बनेगी सपा का सरकार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने यूपी चुनाव के बाद वहां सपा की सरकार बनने का दावा किया है. तेजस्वी ने कहा कि समाजवादी पार्टी वहां बहुत आगे है, वहां की जनता भाजपा से ऊब चुकी है और ये बात बीजेपी के नेता भी अच्छी तरीके से जानते हैं.

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 4:10 PM IST

पटनाः उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (UP Assembly election 2022) के आखिरी चरण का मतदान चल रहा है. चुनाव परिणाम को लेकर अब यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में भी बयानबाजी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सपा की जीत का दावा (Tejashwi Yadav On SP Victory In UP Elections) करते हुए कहा कि इस बार जनता बीजेपी को यूपी से भगाएगी, चुनाव एकतरफा हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में चुनाव प्रचार से लौटे मंत्री नितिन नवीन का दावा, 'प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार'

'शुरू से ही ऐसा दिख रहा है कि बीजेपी का उत्तर प्रदेश से सुपड़ा साफ होने वाला है. ये चीज शुरू से ही चुनावी सभा और प्रचार में ही दिख रहा थी. समाजवादी पार्टी वहां बहुत आगे है, वहां की जनता भाजपा से ऊब चुकी है और ये बात बीजेपी के नेता भी अच्छी तरीके से जानते हैं. बिहार बीजेपी के जो नेता वहां गए थे, वो भी समझ गए हैं कि बीजेपी का सफाया उत्तर प्रदेश से हो चुका है'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें: UP Assembly Elections: जातियों में उलझा पूर्वांचल BJP के लिए बड़ी चुनौती, JDU-VIP की भी होगी परीक्षा

'अखिलेश यादव बनेगे मुख्यमंत्री': तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि वहां की जनता ने मन बनाया है कि इस बार अखिलेश यादव को वहां का मुख्यमंत्री बनाएंगे और जिस तरह से वहां पर चुनाव हुआ है, जिस तरह से भाजपा के विरोध में लोगों ने वोट डाला है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में इस बार अखिलेश यादव ही सीएम होंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार वहां बनेगी.

वहीं, उनसे जब पूछा गया कि बिहार कांग्रेस विधान परिषद का चुनाव अकेले दम पर लड़ रही है और 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कर रही थी, तो इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया आगे बढ़ गए. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे. उससे पहले बिहार की भी सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने समर्थकों की जीत के दावे कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (UP Assembly election 2022) के आखिरी चरण का मतदान चल रहा है. चुनाव परिणाम को लेकर अब यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में भी बयानबाजी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सपा की जीत का दावा (Tejashwi Yadav On SP Victory In UP Elections) करते हुए कहा कि इस बार जनता बीजेपी को यूपी से भगाएगी, चुनाव एकतरफा हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में चुनाव प्रचार से लौटे मंत्री नितिन नवीन का दावा, 'प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार'

'शुरू से ही ऐसा दिख रहा है कि बीजेपी का उत्तर प्रदेश से सुपड़ा साफ होने वाला है. ये चीज शुरू से ही चुनावी सभा और प्रचार में ही दिख रहा थी. समाजवादी पार्टी वहां बहुत आगे है, वहां की जनता भाजपा से ऊब चुकी है और ये बात बीजेपी के नेता भी अच्छी तरीके से जानते हैं. बिहार बीजेपी के जो नेता वहां गए थे, वो भी समझ गए हैं कि बीजेपी का सफाया उत्तर प्रदेश से हो चुका है'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें: UP Assembly Elections: जातियों में उलझा पूर्वांचल BJP के लिए बड़ी चुनौती, JDU-VIP की भी होगी परीक्षा

'अखिलेश यादव बनेगे मुख्यमंत्री': तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि वहां की जनता ने मन बनाया है कि इस बार अखिलेश यादव को वहां का मुख्यमंत्री बनाएंगे और जिस तरह से वहां पर चुनाव हुआ है, जिस तरह से भाजपा के विरोध में लोगों ने वोट डाला है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में इस बार अखिलेश यादव ही सीएम होंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार वहां बनेगी.

वहीं, उनसे जब पूछा गया कि बिहार कांग्रेस विधान परिषद का चुनाव अकेले दम पर लड़ रही है और 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कर रही थी, तो इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया आगे बढ़ गए. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे. उससे पहले बिहार की भी सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने समर्थकों की जीत के दावे कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.