ETV Bharat / state

नियोजन स्थगित होने पर नेता प्रतिपक्ष के आवास पहुंचे शिक्षक, तेजस्वी बोले- 'अन्याय कर रही है नीतीश सरकार' - शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया स्थगित

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया स्थगित होने पर नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार जनता से किया गया अपना एक वादा गिना दे जिसे पूरा किया गया है. बिहार में रिक्त पदों को भरा नहीं जाता है. शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है.

tejaswi yadav on Secondary Shikshak Niyojan Postponded
tejaswi yadav on Secondary Shikshak Niyojan Postponded
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 6:34 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछा है कि, विधानसभा चुनाव में किया गया कोई भी वादा अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ है. वहीं छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को स्थगित (Tejashwi Yadav On Postponement Of Secondary Shikshak Niyojan) करने को लेकर उन्होंने आवास पर मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों से कहा है कि मामले को पूरी तरह से समझने के बाद ही कोई बयान दे पाएंगे.

पढ़ें- शिक्षा विभाग ने माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन किया स्थगित, आखिरी चरण में थी प्रक्रिया

तेजस्वी यादव ने कहा कि, वर्तमान नीतीश सरकार ने चुनाव में किया गया एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है. छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन को सरकार ने अचानक स्थगित किया है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है. अभ्यर्थियों ने उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. लेकिन वह इस मामले को पूरी तरह समझने के बाद ही कोई बयान दे पाएंगे क्योंकि मामला कोर्ट से जुड़ा है.

"सदन में या चुनावी सभा में किए गए एक भी वादे को सरकार बता दे कि उसे पूरा किया गया है. शिक्षकों को उनका काम करने नहीं दिया जा रहा है. शिक्षकों को उनका अधिकार मिलना चाहिए. रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए. शिक्षक, डाक्टरों, नर्सों, इंजीनियर हर क्षेत्र में रिक्त पद हैं लेकिन उन्हें भरा नहीं जाता है. जब परीक्षा आती है तो उसमें भी धांधली होती है. कोर्ट के ऑर्डर को देख लेते हैं फिर क्या हो सकता है देखते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

पढ़ें- 23 से मिलेगा प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, अभी तक 562 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट फर्जी

आपको बता दें कि बिहार में 32714 माध्यमिक उच्च माध्यमिक ( Secondary Higher Secondary Shikshak Niyojan Postponded) शिक्षकों के पद पर नियोजन के लिए छठे चरण का नियोजन सरकार ने 1 दिन पहले स्थगित कर दिया जबकि उन्हें 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र देना था. सरकार ने पटना हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसे स्थगित किया है. तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे अभ्यर्थी उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे.

बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी. पटना हाईकोर्ट (Patna High court) के आदेश के बाद शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने सभी जिलों को नियोजन की प्रक्रिया को तत्काल रोकने का आदेश दिया है. बता दें कि 32,714 पदों के लिए 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र देने की तैयारी आखिरी चरण में थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछा है कि, विधानसभा चुनाव में किया गया कोई भी वादा अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ है. वहीं छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को स्थगित (Tejashwi Yadav On Postponement Of Secondary Shikshak Niyojan) करने को लेकर उन्होंने आवास पर मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों से कहा है कि मामले को पूरी तरह से समझने के बाद ही कोई बयान दे पाएंगे.

पढ़ें- शिक्षा विभाग ने माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन किया स्थगित, आखिरी चरण में थी प्रक्रिया

तेजस्वी यादव ने कहा कि, वर्तमान नीतीश सरकार ने चुनाव में किया गया एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है. छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन को सरकार ने अचानक स्थगित किया है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है. अभ्यर्थियों ने उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. लेकिन वह इस मामले को पूरी तरह समझने के बाद ही कोई बयान दे पाएंगे क्योंकि मामला कोर्ट से जुड़ा है.

"सदन में या चुनावी सभा में किए गए एक भी वादे को सरकार बता दे कि उसे पूरा किया गया है. शिक्षकों को उनका काम करने नहीं दिया जा रहा है. शिक्षकों को उनका अधिकार मिलना चाहिए. रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए. शिक्षक, डाक्टरों, नर्सों, इंजीनियर हर क्षेत्र में रिक्त पद हैं लेकिन उन्हें भरा नहीं जाता है. जब परीक्षा आती है तो उसमें भी धांधली होती है. कोर्ट के ऑर्डर को देख लेते हैं फिर क्या हो सकता है देखते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

पढ़ें- 23 से मिलेगा प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, अभी तक 562 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट फर्जी

आपको बता दें कि बिहार में 32714 माध्यमिक उच्च माध्यमिक ( Secondary Higher Secondary Shikshak Niyojan Postponded) शिक्षकों के पद पर नियोजन के लिए छठे चरण का नियोजन सरकार ने 1 दिन पहले स्थगित कर दिया जबकि उन्हें 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र देना था. सरकार ने पटना हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसे स्थगित किया है. तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे अभ्यर्थी उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे.

बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी. पटना हाईकोर्ट (Patna High court) के आदेश के बाद शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने सभी जिलों को नियोजन की प्रक्रिया को तत्काल रोकने का आदेश दिया है. बता दें कि 32,714 पदों के लिए 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र देने की तैयारी आखिरी चरण में थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.