ETV Bharat / state

जिन कनीय अभियंताओं के लिए बंद हुआ JDU का दरवाजा, उनसे मिलने घर से RJD दफ्तर पहुंच गए तेजस्वी - पटना

बहाली की मांग कर रहे कनीय अभियंताओं ने आरजेडी कार्यालय में मौजूद जगदानंद सिंह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से मिलने की इच्छा जताई. जिसके बाद उन्हें फोन कर इस बारे में बताया गया. आखिरकार थोड़े इंतजार के बाद तेजस्वी ने दफ्तर पहुंचकर कनीय अभियंताओं से भेंट की.

Tejashwi Yadav met junior engineers at RJD office
Tejashwi Yadav met junior engineers at RJD office
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 6:37 PM IST

पटना: बहाली की मांग को लेकर बुधवार को राजधानी पटना (Patna) की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में कनीय अभियंताओं (Junior Engineers) ने प्रदर्शन किया. इन लोगों ने आरजेडी कार्यालय (RJD Office) पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से मिलने की इच्छा जताई. जिसके कुछ ही देर के बाद तेजस्वी भी दफ्तर पहुंच गए. उन्होंने सभी से मुलाकात की और उनकी बात को ध्यान से सुना.

ये भी पढ़ें: JDU दफ्तर के बाहर बेरोजगार इंजीनियरों का प्रदर्शन, अंदर बैठे मंत्री बोले- 'बिहार सरकार का काम बोलता है'

कनीय अभियंताओं के बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और साफ-साफ कहा कि जिस तरह की स्थिति वर्तमान सरकार की है, उससे साफ पता चलता है कि सरकार की छात्र नौजवानों को लेकर अच्छी नहीं है.

देखें रिपोर्ट

तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार रिजल्ट का प्रकाशन ही नहीं करती है. जब परिणाम ही प्रकाशित नहीं होंगे तो भला उन्हें नौकरी क्या देगी.

ये भी पढ़ें: 'हर योजना में भ्रष्टाचार की बू, चेहरा चमकाने के नाम पर करोड़ों झोंक रही सरकार'

आरजेडी नेता ने कनीय अभियंताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी लड़ाई में हम साथ रहेंगे. आप लोग एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़िये. उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र में अभी देरी है, लेकिन हम इसको लेकर सरकार को पत्र भी लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक आपकी लड़ाई को लड़ने में मदद करेंगे.

तेजस्वी से मिलने पहुंचे कनीय अभियंता नवनीत कुमार का कहना है कि हम लोग जब प्रदर्शन करते हुए जेडीयू कार्यालय गए तो वहां ताला लगा दिया गया, लेकिन आरजेडी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आकर हम लोगों से मुलाकात की. नेता प्रतिपक्ष ने हमें आश्वासन भी दिया है, इससे हम लोग काफी संतुष्ट हैं और उम्मीद है कि हमारी बहाली जल्द होगी.

आपको बताएं कि इससे पहले ये प्रदर्शनकारी अभियंता जेडीयू दफ्तर भी गए थे, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) से इन प्रदर्शनकारियों की मुलाकात नहीं हो पाई.जिसके बाद इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की. हंगामा और प्रदर्शन को देखते हुए बाद में जेडीयू कार्यालय के दोनों गेटों को बंद कर दिया गया.

पटना: बहाली की मांग को लेकर बुधवार को राजधानी पटना (Patna) की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में कनीय अभियंताओं (Junior Engineers) ने प्रदर्शन किया. इन लोगों ने आरजेडी कार्यालय (RJD Office) पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से मिलने की इच्छा जताई. जिसके कुछ ही देर के बाद तेजस्वी भी दफ्तर पहुंच गए. उन्होंने सभी से मुलाकात की और उनकी बात को ध्यान से सुना.

ये भी पढ़ें: JDU दफ्तर के बाहर बेरोजगार इंजीनियरों का प्रदर्शन, अंदर बैठे मंत्री बोले- 'बिहार सरकार का काम बोलता है'

कनीय अभियंताओं के बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और साफ-साफ कहा कि जिस तरह की स्थिति वर्तमान सरकार की है, उससे साफ पता चलता है कि सरकार की छात्र नौजवानों को लेकर अच्छी नहीं है.

देखें रिपोर्ट

तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार रिजल्ट का प्रकाशन ही नहीं करती है. जब परिणाम ही प्रकाशित नहीं होंगे तो भला उन्हें नौकरी क्या देगी.

ये भी पढ़ें: 'हर योजना में भ्रष्टाचार की बू, चेहरा चमकाने के नाम पर करोड़ों झोंक रही सरकार'

आरजेडी नेता ने कनीय अभियंताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी लड़ाई में हम साथ रहेंगे. आप लोग एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़िये. उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र में अभी देरी है, लेकिन हम इसको लेकर सरकार को पत्र भी लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक आपकी लड़ाई को लड़ने में मदद करेंगे.

तेजस्वी से मिलने पहुंचे कनीय अभियंता नवनीत कुमार का कहना है कि हम लोग जब प्रदर्शन करते हुए जेडीयू कार्यालय गए तो वहां ताला लगा दिया गया, लेकिन आरजेडी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आकर हम लोगों से मुलाकात की. नेता प्रतिपक्ष ने हमें आश्वासन भी दिया है, इससे हम लोग काफी संतुष्ट हैं और उम्मीद है कि हमारी बहाली जल्द होगी.

आपको बताएं कि इससे पहले ये प्रदर्शनकारी अभियंता जेडीयू दफ्तर भी गए थे, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) से इन प्रदर्शनकारियों की मुलाकात नहीं हो पाई.जिसके बाद इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की. हंगामा और प्रदर्शन को देखते हुए बाद में जेडीयू कार्यालय के दोनों गेटों को बंद कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.