ETV Bharat / state

बिहार की राजनीति लेगी करवट! दिल्ली से जल्द लौटेंगे तेजस्वी, अगले महीने आ सकते हैं लालू - लालू पर जमानत पर बाहर

करीब 2 महीने बाद तेजस्वी यादव बिहार लौटने वाले हैं. उनके आने से पहले ही आरजेडी की गतिविधि भी तेज होने लगी है. विपक्ष एकजुट होकर कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष पर सत्ता पक्ष की ओर से सवाल उठाने को पार्टी नेता दुर्भाग्यपूर्ण बताते हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:53 PM IST

पटना: कोरोना काल (Corona) में करीब 2 महीने 'गायब' रहने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जल्द ही बिहार लौटने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक इसी महीने वे कभी भी पटना आ सकते हैं. वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) भी अगले महीने यानी जुलाई में बिहार आएंगे. तेजस्वी के आने से पहले आरजेडी में गतिविधियां तेज हो गई हैं और सरकार को घेरने की तैयारी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- LJP में टूट पर लालू चुप, RJD को मंजूर नहीं तेजस्वी के सामने किसी युवा नेता का उभरना!

लालू के पास हैं तेजस्वी
लालू यादव के जमानत पर रिहा होने के बाद उनके इलाज और उनकी देखभाल के लिए तेजस्वी यादव अप्रैल महीने से ही दिल्ली में हैं. कोविड की दूसरी खतरनाक लहर के दौरान बिहार में उनके नहीं रहने को लेकर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

सवाल तो सरकार से पूछेंगे- आरजेडी
अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही तेजस्वी यादव के बहुत जल्द पटना लौटने की उम्मीद है. इससे पहले आरजेडी में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार है. प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार बिहार के लोगों की जान बचाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है. विपक्ष एकजुट होकर कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा.

ये भी पढ़ें- संकटकाल में राजनीति न करें, हमारा सहयोग स्वीकार करें - तेजस्वी यादव

तेजस्वी के लिए फिल्डिंग तेज
हालांकि सत्ता पक्ष लगातार तेजस्वी की गैर मौजूदगी को लेकर सवाल उठाता रहा है. ऐसे में जाहिर है जवाब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी देना होगा कि आखिर इस पूरे 2 महीनों में वे एक बार भी वे बिहार क्यों नहीं आए. सूत्रों के मुताबिक इस चुनौती से निपटने के लिए ही पार्टी में सरकार को घेरने की तैयारी पहले से हो गई है. इसके लिए आरजेडी के युवा संगठन को वरिष्ठ नेताओं ने टास्क दे दिया है. पार्टी के अन्य बड़े नेता भी कोरोना में सरकार की विफलता और बाढ़ की तैयारी को लेकर घेरने की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

तेजस्वी की लोकप्रियता से एनडीए परेशान
वहीं, तेजस्वी की अनुपस्थिति को मुद्दा बनाने को आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने हास्यास्पद करार दिया है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि लालू यादव के इलाज और उनकी देखभाल के लिए तेजस्वी दिल्ली में हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल एनडीए नेताओं को इस बात से परेशानी ज्यादा है कि लोग तेजस्वी यादव को इतना पसंद क्यों करते हैं.

ये भी पढ़े- जनता समझ चुकी है कि तेजस्वी यादव से कुछ नहीं होने वाला, वो हैं प्रवासी नेता: JDU

लालू भी आ सकते हैं पटना
पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ही तेजस्वी यादव पटना लौटने वाले हैं. उनके लौटने से पहले इस बात की तैयारी हो रही है कि सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है ताकि तेजस्वी की अनुपस्थिति पर एनडीए नेता ज्यादा सवाल खड़े ना कर सकें. वहीं, इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर लालू यादव की तबीयत अच्छी रही तो वे भी अगले महीने पटना आएंगे.

आवास को कोविड केयर सेंटर में किया तब्दील
आपको बताएं कि तेजस्वी यादव करीब 2 महीने से बिहार से गायब रहे हैं, जिस पर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं. वहीं, पिछले महीने उन्होंने अपने 1-पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर सरकार से इसे अपने अधीन लेने की अपील की थी. जिसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया था.

पटना: कोरोना काल (Corona) में करीब 2 महीने 'गायब' रहने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जल्द ही बिहार लौटने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक इसी महीने वे कभी भी पटना आ सकते हैं. वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) भी अगले महीने यानी जुलाई में बिहार आएंगे. तेजस्वी के आने से पहले आरजेडी में गतिविधियां तेज हो गई हैं और सरकार को घेरने की तैयारी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- LJP में टूट पर लालू चुप, RJD को मंजूर नहीं तेजस्वी के सामने किसी युवा नेता का उभरना!

लालू के पास हैं तेजस्वी
लालू यादव के जमानत पर रिहा होने के बाद उनके इलाज और उनकी देखभाल के लिए तेजस्वी यादव अप्रैल महीने से ही दिल्ली में हैं. कोविड की दूसरी खतरनाक लहर के दौरान बिहार में उनके नहीं रहने को लेकर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

सवाल तो सरकार से पूछेंगे- आरजेडी
अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही तेजस्वी यादव के बहुत जल्द पटना लौटने की उम्मीद है. इससे पहले आरजेडी में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार है. प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार बिहार के लोगों की जान बचाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है. विपक्ष एकजुट होकर कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा.

ये भी पढ़ें- संकटकाल में राजनीति न करें, हमारा सहयोग स्वीकार करें - तेजस्वी यादव

तेजस्वी के लिए फिल्डिंग तेज
हालांकि सत्ता पक्ष लगातार तेजस्वी की गैर मौजूदगी को लेकर सवाल उठाता रहा है. ऐसे में जाहिर है जवाब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी देना होगा कि आखिर इस पूरे 2 महीनों में वे एक बार भी वे बिहार क्यों नहीं आए. सूत्रों के मुताबिक इस चुनौती से निपटने के लिए ही पार्टी में सरकार को घेरने की तैयारी पहले से हो गई है. इसके लिए आरजेडी के युवा संगठन को वरिष्ठ नेताओं ने टास्क दे दिया है. पार्टी के अन्य बड़े नेता भी कोरोना में सरकार की विफलता और बाढ़ की तैयारी को लेकर घेरने की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

तेजस्वी की लोकप्रियता से एनडीए परेशान
वहीं, तेजस्वी की अनुपस्थिति को मुद्दा बनाने को आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने हास्यास्पद करार दिया है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि लालू यादव के इलाज और उनकी देखभाल के लिए तेजस्वी दिल्ली में हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल एनडीए नेताओं को इस बात से परेशानी ज्यादा है कि लोग तेजस्वी यादव को इतना पसंद क्यों करते हैं.

ये भी पढ़े- जनता समझ चुकी है कि तेजस्वी यादव से कुछ नहीं होने वाला, वो हैं प्रवासी नेता: JDU

लालू भी आ सकते हैं पटना
पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ही तेजस्वी यादव पटना लौटने वाले हैं. उनके लौटने से पहले इस बात की तैयारी हो रही है कि सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है ताकि तेजस्वी की अनुपस्थिति पर एनडीए नेता ज्यादा सवाल खड़े ना कर सकें. वहीं, इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर लालू यादव की तबीयत अच्छी रही तो वे भी अगले महीने पटना आएंगे.

आवास को कोविड केयर सेंटर में किया तब्दील
आपको बताएं कि तेजस्वी यादव करीब 2 महीने से बिहार से गायब रहे हैं, जिस पर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं. वहीं, पिछले महीने उन्होंने अपने 1-पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर सरकार से इसे अपने अधीन लेने की अपील की थी. जिसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.