पटनाः आरजेडी प्रदेश कार्यालय (RJD Office Patna) में राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा 'डॉक्टर्स डायलॉग विद् तेजस्वी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों डॉक्टरों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के बदहाल हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए डॉक्टरों को साथ आकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी का तेज प्रताप को जवाब- 'आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले लालू को बंधक नहीं बना सकते'
रविवार को पार्टी दफ्तर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें तेजस्वी यादव ने एक-एक करके और सामूहिक तौर पर डॉक्टरों से विभिन्न मसलों पर बात की. डेंटिस्ट डॉक्टरों की बहाली को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां पानी की बहुत समस्या है और सरकार इसका समाधान नहीं कर पा रही है.
जब एक डॉक्टर ने तेजस्वी से सवाल किया कि 2017 से वेटरनरी डॉक्टरों की वैकेंसी नहीं आ रही है, इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चलिए हम लोग साथ में लाठी खाते हैं और सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और RJD के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी सोते नजर आए.
इसे भी पढ़ें- पिता लालू के बहाने तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में किया तेजस्वी पर हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉकडाउन में पूरा समय सरकार को मिला था, लेकिन सरकार उस समय न बेड बढ़ा पाई ना दवा का ठीक से इंतजाम कर पाई. गंगा में तैरती हुई लाशें कोविड के समय मिलती रहीं. हमारे विधायकों ने दवाओं का इंतजाम किया था. सरकार उस समय क्या कर रही थी? हमारी पार्टी में मास कैपिटल है. अब हमें ब्रेन कैपिटल भी चाहिए. नौजवानों, महिलाओं को राजद ने टिकट दिया. इसमें डॉक्टर, प्रोफेसर को भी टिकट दिया गया. हम घिसी-पिटी बात पर ध्यान नहीं देते.
इसके बाद हाल ही में आई नीति आयोग की रिपोर्ट के सवाल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्ताधारी नेताओं के द्वारा इग्नोर किए जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सीएम को पता ही नहीं है. सोसाइटी की बेसिक नीड पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि हम डॉक्टरों की बहाली का सवाल लगातार सदन से सड़क तक उठाते रहे हैं. कई सालों से डॉक्टरों के खाली पद नहीं भरे गए हैं. यह पद भर भी दिए जाएं तो नेशनल एवरेज के बराबर नहीं हो पाएगा. इसके लिए हमें और पद क्रिएट करने होंगे.
इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप का सनसनीखेज आरोप, 'मेरे पिता को आने नहीं दिया जा रहा, बंधक बनाकर रखे हैं दिल्ली में'