पटना : राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में कैंसर के मरीजों के लिए अलग से 10 बेड का इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही 6 बेड का सर्जिकल वार्ड बनाया गया है. जिसका उद्घाटन सोमवार को उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए लगातार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें : Bihar Budget Session: महागठबंधन दल की बैठक में दिखी एकजुटता, सुधाकर सिंह के लिए तेजस्वी ने कही ये बात
6 बेड का सर्जिकल वार्ड तैयार: अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर सह मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर मनीष मंडल ने कहा की अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से कई पेशेंट केयर सर्विसेज का शुभारंभ किया गया है. इसमें कैंसर मरीजों के लिए इस बार विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. अब अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए अलग से 10 बेड का इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही 6 बेड का सर्जिकल वार्ड बनाया गया है. जहां कैंसर के मरीजों का सर्जरी से लेकर तमाम ट्रीटमेंट संभव हो पाएगा.
" अभी आईजीआईएमएस में 1300 के करीब बेड है. इस साल के अंत तक अस्पताल में विभिन्न विभागों में बेड की संख्या 3500 के करीब उपलब्ध हो जाएगी. गरीब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है. बेड की संख्या बढ़ेगी तो मैन पावर की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. आईजीआईएमएस की इमरजेंसी में अब तक 90 बेड थे और अब यह संख्या बढ़कर 100 के करीब हो गई है." - तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री बिहार
इमरजेंसी सेवा में 10 बेड का ट्रायज एरिया तैयार : उन्होंने कहा कि सामान्य मरीजों से उनका कोई कांटेक्ट नहीं होगा. इससे कैंसर के संक्रमण की चपेट में आने की संभावना अन्य मरीजों के लिए खत्म हो जाएगी. डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि इसके साथ ही इमरजेंसी सेवा में 10 बेड का ट्रायज एरिया तैयार किया गया है. यहां इमरजेंसी के मरीजों का गोल्डन आवर में इलाज होगा. उसके कंडीशन को स्टेबल किया जाएगा. कंडीशन को स्टेबल करने के बाद किसी दूसरे मेडिकल संस्थान में जहां जगह होगी वहां भेजा जाएगा. यदि तब तक इमरजेंसी में संस्थान में ही जगह खाली हो गई होगी तो उसे वहीं एडमिट कर लिया जाएगा और इलाज शुरू कर दिया जाएगा.
"आईजीआईएमएस में कैंसर के मरीजों के लिए अलग से 10 बेड का इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने किया. इसके साथ पेशेंट केयर सुविधा को बढ़ाने को लेकर पांच नए संसाधनों का उद्घाटन किया. दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर इसके साथ ही एनिमल हाउस और नर्सिंग कॉलेज के लिए एकेडमिक ब्लॉक और कैंसर की इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन किया गया है." -डॉ मनीष मंडल, डिप्टी डायरेक्टर आईजीआईएमएस
नर्सिंग के छात्रों के लिए एकेडमिक ब्लॉक : डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि इसके साथ ही नर्सिंग के छात्रों के लिए एकेडमिक ब्लॉक का भी उद्घाटन किया गया है और इससे कॉलेज में कक्षा संचालन के लिए कमरा की कमी की समस्या दूर होगी इसके साथ ही अध्यापक जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के कोर्स को बेहतर ढंग से संचालन कर पाएंगे.अस्पतालों में मुफ्त दवाइयों की संख्या भी बढ़ाई गई है. इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ बिंदे कुमार और डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मनीष मंडल भी मौजूद रहे.