पटना : बिहार की सियासत मानो खरमास के बाद कुछ नया ही रंग दिखाने वाली है, नेताओं के बयान तो कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं. इन सबके बीच बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सक्रिय मोड में नजर आ रही है. पार्टी का नेतृत्व कर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. रविवार को राबड़ी आवास में महागठबंधन की साझा बैठक के बाद सोमवार को उन्होंने पार्टी के तमाम प्रदेश उपाध्यक्षों को 10 सर्कुलर रोड बुलाया.
राबड़ी आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, भूदेव चौधरी और उदय नारायण चौधरी समेत तमाम बड़े नेता भी शामिल हैंं.
भक्त चरण दास पहुंचे पटना, बोले- बिहार मेरी कर्मभूमि, कांग्रेस के लिए तैयार करूंगा मजबूत रणनीति
तैयार की जा रही आगे की रणनीति
जानकारी मुताबिक, इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और बिहार के विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जा रही है. इसके साथ ही मकर सक्रांति के बाद तेजस्वी अपनी 'धन्यवाद यात्रा' को लेकर भी रणनीति बना रहे हैं. अपनी यात्रा को लेकर तेजस्वी सक्रिय हो चले हैं क्योंकि खरमास खत्म होने में अब चंद दिन ही बचे हैं.
आज प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक के बाद 16 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें पार्टी की आगे की रणनीति पर भी तमाम नेता चर्चा करेंगे.