पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के कुछ डॉक्टरों का वीडियो शेयर करते हुए केंद्र और बिहार सरकार पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने अपील की है कि डॉक्टरों को पर्याप्त उपकरण और किट उपलब्ध कराया जाए. ताकि उन्हें इलाज करने में कोई परेशानी ना हो.
तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश को 56 सांसद देने वाला बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगानी पड़ रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है कि कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज और जांच पड़ताल के लिए डॉक्टरों को उपचार के लिए जरूरी उपकरण मुहैया कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृप्या 12 करोड़ बिहारवासियों को बचा लें.
-
देश को 56 सांसद (50 NDA) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को Video बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है। मैं @narendramodi जी, @drharshvardhan जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि डॉक्टरों को जाँच-उपचार के उचित उपकरण मुहैया करा कृपया 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए pic.twitter.com/UhHwAvomWT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देश को 56 सांसद (50 NDA) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को Video बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है। मैं @narendramodi जी, @drharshvardhan जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि डॉक्टरों को जाँच-उपचार के उचित उपकरण मुहैया करा कृपया 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए pic.twitter.com/UhHwAvomWT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 30, 2020देश को 56 सांसद (50 NDA) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को Video बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है। मैं @narendramodi जी, @drharshvardhan जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि डॉक्टरों को जाँच-उपचार के उचित उपकरण मुहैया करा कृपया 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए pic.twitter.com/UhHwAvomWT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 30, 2020
सरकार से मदद करने की अपील
इसके अलावे तेजस्वी ने लिखा है कि डॉक्टरों को लेकर राज्य के हर जिले से ऐसी शिकायतें आ रही है. जनहित में ड़बल इंजन सरकार से मैं मदद की गुहार लगा रहा हूं. कृप्या कुछ सकारात्मक कदम उठाएं.