पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे में उनके डॉक्टर का कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने की खबर के बाद उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. इस पर आरजेडी विधायक शक्ति सिंह ने कहा कि हालात को देखते हुए लालू यादव को रिहा कर देना चाहिए.
अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि ऐसी खबर सुनकर परिवार में तनाव और चिंता है. मैं अपने 16 करोड़ झारखंड और बिहार वासियों की चिंता में खुद को शामिल करते हुए यह सोचकर चिंतित हूं कि लालू जी 72 साल की उम्र में किडनी, हार्ट और शुगर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. जो कोरोना महामारी के लिए सबसे अधिक असुरक्षित है. इसलिए उन्हें अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी चाहिए.
मानवता के आघार पर कर दें रिहाई
वहीं, आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर क्वारेंटाइन में हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हैं. ऐसे में झारखंड सरकार और सभी न्यायाधीशों को मानवता को सर्वोच्च स्थान देते हुए उन्हें रिहा कर देना चाहिए. बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. सजायाफ्ता लालू यादव रांची स्थित रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं.