ETV Bharat / state

केरल के पार्टी नेताओं के साथ तेजस्वी ने की बैठक, जगदानंद सिंह समेत कई दिग्गज भी रहे मौजूद - tejashwi yadav meeting regarding election

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में केरल से आई राजद की टीम के साथ बैठक की. इस दौरान राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजदू रहे. इस बैठक में केरल, बंगाल और असम चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा की गई.

Tejashwi Yadav discussed Kerala, Bengal and Assam elections in RJD office
Tejashwi Yadav discussed Kerala, Bengal and Assam elections in RJD office
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 8:36 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना पहुंचते ही राजद कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की उपस्थिति में केरल से आई राजद की टीम से मुलाकात की. इस दौरान केरल, बंगाल और असम चुनाव में राजद की भूमिका पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी: लालू यादव की तबीयत नहीं है ठीक, कोर्ट पर है भरोसा, मिलेगी बेल

"पार्टी का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर करने के लिए इस साल बंगाल, केरल और असम के चुनाव में राजद भाग लेगा. बैठक करने का मकसद इन तीनों राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर चर्चा करना था. अगले कुछ दिनों में इन तीनों राज्यों में पार्टी की भूमिका और चीजों को लेकर बात फाइनल हो जाएगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

Tejashwi Yadav discussed Kerala, Bengal and Assam elections in RJD office
श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद

केरल से राजद की टीम पहुंची पटना
बता दें कि ईटीवी भारत ने 2 दिन पहले इस बात का खुलासा किया था कि केरल से राजद की टीम पटना पहुंची है. राजद की टीम श्याम रजक और जगदानंद सिंह से मुलाकात कर रही है. लेकिन केरल टीम के सदस्य तेजस्वी यादव के दिल्ली से पटना वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, तेजस्वी के वापस लौटने पर मुलाकात और बैठक की.

पेश है रिपोर्ट

जगदानंद सिंह प्रकरण को लेकर लगाए जा रहे थे कयास
हालांकि तेजस्वी यादव के पार्टी कार्यालय पहुंचने को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि वो तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह प्रकरण को लेकर कार्यालय पहुंचे हैं. कयास ये भी लगाया जा रहा था कि तेजस्वी जगदानंद सिंह को मनाने के लिए पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने खुद इस बात से इनकार किया.

Tejashwi Yadav discussed Kerala, Bengal and Assam elections in RJD office
अब्दुल बारी सिद्धकी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, राजद

'चुनाव में पार्टी की भूमिका पर हुई है चर्चा'
तेजस्वी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और ना ही इस पर कोई चर्चा की जरूरत है. क्योंकि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. हम तीनों राज्य में हो रहे चुनाव में पार्टी की भूमिका पर चर्चा के लिए पार्टी कार्यालय आए हैं. वहीं, राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि तेजस्वी यादव इन तीनों राज्य में हो रहे चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए आए थे. वो चुनाव के मुद्दे पर ही बातचीत किए. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि चुनाव के संबंध में बातचीत हुई है. पार्टी के लिए रणनीति तय की जा रही है.

केरल के पार्टी नेताओं के साथ तेजस्वी ने की बैठक, जगदानंद सिंह समेत कई दिग्गज भी रहे मौजूद

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना पहुंचते ही राजद कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की उपस्थिति में केरल से आई राजद की टीम से मुलाकात की. इस दौरान केरल, बंगाल और असम चुनाव में राजद की भूमिका पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी: लालू यादव की तबीयत नहीं है ठीक, कोर्ट पर है भरोसा, मिलेगी बेल

"पार्टी का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर करने के लिए इस साल बंगाल, केरल और असम के चुनाव में राजद भाग लेगा. बैठक करने का मकसद इन तीनों राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर चर्चा करना था. अगले कुछ दिनों में इन तीनों राज्यों में पार्टी की भूमिका और चीजों को लेकर बात फाइनल हो जाएगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

Tejashwi Yadav discussed Kerala, Bengal and Assam elections in RJD office
श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद

केरल से राजद की टीम पहुंची पटना
बता दें कि ईटीवी भारत ने 2 दिन पहले इस बात का खुलासा किया था कि केरल से राजद की टीम पटना पहुंची है. राजद की टीम श्याम रजक और जगदानंद सिंह से मुलाकात कर रही है. लेकिन केरल टीम के सदस्य तेजस्वी यादव के दिल्ली से पटना वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, तेजस्वी के वापस लौटने पर मुलाकात और बैठक की.

पेश है रिपोर्ट

जगदानंद सिंह प्रकरण को लेकर लगाए जा रहे थे कयास
हालांकि तेजस्वी यादव के पार्टी कार्यालय पहुंचने को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि वो तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह प्रकरण को लेकर कार्यालय पहुंचे हैं. कयास ये भी लगाया जा रहा था कि तेजस्वी जगदानंद सिंह को मनाने के लिए पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने खुद इस बात से इनकार किया.

Tejashwi Yadav discussed Kerala, Bengal and Assam elections in RJD office
अब्दुल बारी सिद्धकी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, राजद

'चुनाव में पार्टी की भूमिका पर हुई है चर्चा'
तेजस्वी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और ना ही इस पर कोई चर्चा की जरूरत है. क्योंकि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. हम तीनों राज्य में हो रहे चुनाव में पार्टी की भूमिका पर चर्चा के लिए पार्टी कार्यालय आए हैं. वहीं, राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि तेजस्वी यादव इन तीनों राज्य में हो रहे चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए आए थे. वो चुनाव के मुद्दे पर ही बातचीत किए. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि चुनाव के संबंध में बातचीत हुई है. पार्टी के लिए रणनीति तय की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.