पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्हें बधाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे. लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने किसी से मुलाकात नहीं की. राबड़ी आवास में कार्यकर्ताओं के जाने पर रोक रही. इस दौरान कई ऐसे कार्यकर्ता थे जो लगभग 4-5 घंटों से इंतजार करते नजर आए.
राबड़ी आवास के बाहर इंतजार करते मधुबनी से आए कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे बीते 6 घंटा से आवास के बाहर खड़े हैं. उनकी इच्छा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी बाहर आएं और उनसे मिलें. वे तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आए हैं, लेकिन तेजस्वी यादव उन लोगों से नहीं मिले.
इंतजार के बाद कार्यकर्ताओं में मायूसी
हाजीपुर से आए कार्यकर्ता काफी निराश दिखे. वे हाथों में गुलदस्ता लिए 5 घंटे से राबड़ी आवास के बाहर खड़े थे. उन्होंने कहा कि हमें आशा थी कि तेजस्वी यादव आवास से बाहर आकर उन लोगों की शुभकामना को स्वीकार करेंगे, लेकिन आज राबड़ी आवास में पूरी तरह से राजद कार्यकर्ताओं की नो एंट्री है. कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे तेजस्वी को जीत की अग्रिम बधाई देने पहुंचे हैं.