पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बक्सर कांड को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. बक्सर में युवती की अधजली लाश की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि समस्तीपुर में एक और कांड हो गया. ऐसे में लॉ एंड आर्डर कहां बचा है.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार को फेल बताया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के हाथ से कानून व्यवस्था पूरी तरह से निकल चुकी है. आए दिए गोलीबारी, मर्डर, दुष्कर्म और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, सीएम हरियाली यात्रा कर रहे हैं. मौजूदा समय में अपराधियों का मनोबल चरम पर है और पुलिस-प्रशासन डरा हुआ है.
'सत्ताधारी दल दे रही अपराधियों को संरक्षण'
नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड के सभी आरोपियों को सरकार ने संरक्षण दे रखा है. जिन अधिकारियों की इस मामले में संलिप्तता थी सभी को सरकार ने बचा लिया. ऐसे में अपराधियों का मनोबल तो बढ़ेगा ही. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि छलत्कारियों के राज में है बलात्कारियों का बोलबाला.
यह भी पढ़ें: ...तो क्या तेजस्वी को RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाते ही छिड़ जाता गृहयुद्ध?
लालू यादव के साथ हो रही कानूनी प्रक्रिया पर चुप्पी
वहीं, चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव के साथ हो रही कानूनी कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये कोर्ट-कानून की बात है. इस पर कुछ भी टिप्पणी करना सही नहीं है. लेकिन, सीबीआई क्या कर रही है और क्या नहीं कर रही है वो तो पूरे देश के लोगों ने महाराष्ट्र में देख ही लिया है.