ETV Bharat / state

पटना: पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर सकते हैं तेजस्वी - महागठबंधन में सीटों का ऐलान

महागठबंधन में सीटों का पेंच सुलझने के बाद तेजस्वी यादव रविवार को पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन के अंतर्गत राजद 144 सीटों पर, कांग्रेस 70, सीपीएम 4, सीपीआई 6, सीपीआई माले 19 सीटें चुनाव लड़ेगी.

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:06 AM IST

पटना: राजद पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है. मिल रही जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमों लालू यादव ने प्रत्याशियों की सूची को हरी झंडी दी है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय में उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं.

वीआईपी पार्टी ने किया था हंगामा
शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीटों के बंटवारे का ऐलान किया था. इस बार के विधान सभा चुनाव में में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस को 70 सीटें और वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का सीट भी दिया है. जबकि सीपीएम 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं.

सीटों का ऐलान करते हुए तेजस्वी ने हेमंत सोरेन की जेएमएम और वीआईपी को आरजेडी के कोटे से सीट देने की बात कही थी. जिसके बाद वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने महागठबंधन को छोड़ने के ऐलान किया था. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई थी.

मुकेश सहनी (फाईल फोटो )
मुकेश सहनी (फाईल फोटो )

मुकेश सहनी ने तेजस्वी पर साधा था निशाना
बता दें कि सीटों के ऐलान के समय मुकेश सहनी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन से अलग होने का ऐलान करते हुए खुद के साथ धोखा होने और निषाद समाज के अपमान का आरोप लगाकर तेजस्वी से अरनी राह अलग कर ली थी.

25 सीटों की मांग कर रहे थे सहनी
दरअसल, मुकेश सहनी ने तेजस्वी से 25 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांगा था. लेकिन मुकेश सहनी की पार्टी को आरजेडी ने अपने कोटे से सीट देने की बात कही थी. इसके साथ ही मुकेश साहनी ने महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया है. संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान ही मुकेश सहनी ने जिस अंदाज में महागठबंधन को छोड़ने का ऐलान किया था, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी.

पटना: राजद पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है. मिल रही जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमों लालू यादव ने प्रत्याशियों की सूची को हरी झंडी दी है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय में उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं.

वीआईपी पार्टी ने किया था हंगामा
शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीटों के बंटवारे का ऐलान किया था. इस बार के विधान सभा चुनाव में में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस को 70 सीटें और वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का सीट भी दिया है. जबकि सीपीएम 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं.

सीटों का ऐलान करते हुए तेजस्वी ने हेमंत सोरेन की जेएमएम और वीआईपी को आरजेडी के कोटे से सीट देने की बात कही थी. जिसके बाद वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने महागठबंधन को छोड़ने के ऐलान किया था. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई थी.

मुकेश सहनी (फाईल फोटो )
मुकेश सहनी (फाईल फोटो )

मुकेश सहनी ने तेजस्वी पर साधा था निशाना
बता दें कि सीटों के ऐलान के समय मुकेश सहनी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन से अलग होने का ऐलान करते हुए खुद के साथ धोखा होने और निषाद समाज के अपमान का आरोप लगाकर तेजस्वी से अरनी राह अलग कर ली थी.

25 सीटों की मांग कर रहे थे सहनी
दरअसल, मुकेश सहनी ने तेजस्वी से 25 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांगा था. लेकिन मुकेश सहनी की पार्टी को आरजेडी ने अपने कोटे से सीट देने की बात कही थी. इसके साथ ही मुकेश साहनी ने महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया है. संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान ही मुकेश सहनी ने जिस अंदाज में महागठबंधन को छोड़ने का ऐलान किया था, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.