पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को परशुराम जयंती के मौके पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार की नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से अब सब लोग तंग आ चुके हैं. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. खास बात ये थी कि जिस वक्त वो सरकार की नाकामियां गिना रहे थे, उस दौरान मंच पर परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक संजीव कुमार (JDU MLA Sanjeev Kumar) भी बैठे हुए थे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा
बिहार में सरकार नहीं सर्कस: आरजेडी नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार से अब सब लोग तंग आ चुके हैं. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. एक करोड़ 56 लाख वोट विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिला था. पहले 22 फीसदी वोट मिला करता था लेकिन इस बार 44 फीसदी वोट मिला है. एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिला. बेइमानी का अंतर 12 हजार था. विधानसभा चुनाव चुनाव में बिहार की हर जाति, धर्म और वर्ग के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया.
तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला: तेजस्वी ने कहा कि पिछली चुनाव में हमने वादा किया था यदि हम जीते और बिहार के मुख्यमंत्री बने तो कैबिनेट की पहली बैठक में पहली कलम चलेगी और 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. हमारा मुद्दा पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई, कार्रवाई, कमाई का है. सबसे गरीब राज्य बिहार है नीति आयोग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. एनडीए की सरकार 17 साल से है और नीतीश कुमार तब से मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन आज भी लोग पलायन कर रहे हैं. किसानों को यूरिया नहीं मिल पाता है. धान की सही कीमत भी नसीब नहीं होती है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना: सीएम नीतीश पर हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा के स्पीकर को लताड़ लगाई गई, जबकि ऐसा नजारा किसी ने भी अब तक नहीं देखा होगा. जब स्पीकर की ही नहीं सुनी जा रही है तो किसकी सुनी जाएगी. सरकार पर हमला जारी रखते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है. बोचहां विधानसभा उपचुनाव की बात करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि हम नई सोच के साथ हैं. नया बिहार बनाना है, सबको साथ लेकर चलना है. एमएलसी चुनाव में हमने 5 भूमिहारों को टिकट दिया, जिसमें से तीन जीत के आए. भूमिहार समाज हाथ बढ़ाएगा तो उनको हमारा भी साथ मिलेगा.
परशुराम जयंती पर जमकर सियासत: वहीं अपने संबोधन में जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि आज के दिन हमारे समाज (भूमिहार) को किनारे करने की कोशिश हो रही है. 40 साल पहले हमारे समाज से 50 एमएलए जीत के आते थे लेकिन आज महज 21 विधायक हमारे समाज से हैं. हमें एक होना होगा. हमें आपस में नहीं लड़ना है. हम किस पार्टी को वोट देंगे, यह सोच बदलनी है.
सम्मान देंगे तो साथ देंगे: इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आशुतोष कुमार ने कहा धार्मिक और सांस्कृतिक मंच पर राजनीति नहीं होती है लेकिन यह बिहार है तो राजनीति होती है. बोचहां विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए आशुतोष ने कहा कि दरअसल वह ट्रेलर था, जबकि पूरी फिल्म अभी बाकी है. उन्होंने तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे समाज को आरजेडी ने सम्मान दिया है. अगर भागीदारी देंगे तो हमारा समाज भी उनका साथ देगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP