पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तमाम नेताओं के जरिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है. वो बिहार में बेरोजगारी और पलायन को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में लगे हुये हैं.
'बेरोजगार को काम देने की इच्छाशक्ति नहीं'
तेजस्वी यादव ने पालीगंज विधानसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी संदीप सौरभ के पक्ष में लोगों से वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें बिहार के विकास और बेरोजगार को काम देने की इच्छाशक्ति नहीं है. उद्योग धंधे नहीं लगे. बेरोजगारों का बिहार से दूसरे प्रदेश में रोजगार के लिए पलायन बढ़ा. उन्होंने कहा कि जब लालू जी रेल मंत्री थे तब बिहार में कारखाना लगा और रेलवे लाइन का विस्तार हुआ था.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री के दौरे से RJD-कांग्रेस घबरा गई है- शाहनवाज हुसैन
संदीप सौरभ की जीत सुनिश्चित करने की अपील
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. उनसे बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार की जनता अब महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने हाईस्कूल खेल मैदान में उमड़े जन सैलाब से संदीप सौरभ की जीत सुनिश्चित करने की अपील की.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो नियोजित शिक्षकों को सामान्य वेतन देंगे, महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी के साथ महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देंगे आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा सहित जीविका दीदी की मान्यदेय में वृद्धि की जाएगी.