गोड्डा/पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के बड़े नेता झारखंड में लगातार सभा और रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव गोड्डा पहुंचे. जिले के गांधी मेला मैदान में संकल्प सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूरी तरह लालू यादव के रंग में नजर आए.
'भारत गिरिराज की जागीर नहीं'
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत उनकी जागिर नहीं है जो वे दूसरों को पाकिस्तान जाने की नसीहत देते हैं. वहीं उन्होंने कहा उनके पूरे परिवार को बीजेपी किसी न किसी माध्यम से फंसा रही है.
सरकार पर साधा निशाना
अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रघुवर सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. रघुवर सरकार कहती है कि बिजली नहीं मिली तो वोट नहीं मांगेंगे, अब वे ये बताएं कि राज्य में बिजली की क्या स्थिति है. रघुवर सरकार को चिंतन नहीं अब चिंता की जरूरत है.
'33 % ही काम कर रही लालू की किडनी'
तेजस्वी यादव ने अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बारे में कहा कि उनके पिता की किडनी 33 प्रतिशत काम कर रही है. उन्हें हार्ट की परेशानी है. इसके बावजूद उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए लड़ना नही छोड़ा.
मुझे अपने पिता पर गर्व है- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि आज उन्हें गर्व है कि वे उस शेर पिता के पुत्र हैं जिसने दबे-कुचलों को आवाज दी. तेजस्वी यादव ने राज्य की रघुवर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रघुवर सरकार चौथे स्तंभ को खरीदना चाहती है और खबर लिखवाने के लिए भी पैसे देने की बात करती है. वे वाकई मीडिया को खरीदना चाहते हैं.