पटना: कृषि विभाग के बजट के दौरान विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कृषि विभाग भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है. विभाग में जमकर धांधली और लूट चल रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कृषि विभाग में ट्रांसफर और पोस्टिंग में अनियमितता हो रही है. विभाग पर जमकर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी चलते बने. वहीं, अपने विभाग पर लगे आरोपों पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने रिएक्शन देते हुए तेजस्वी की बातों को हवा-हवाई बताया.
यह भी पढ़ें- बिहार: तृतीय अनुपूरक बजट का RJD ने किया बहिष्कार, कहा- फिजूलखर्ची कर रही सरकार
निराधार हैं आरोप- प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव के आरोपों में कोई दम नहीं है. वह आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. जून महीने में मंत्री ट्रांसफर करते हैं और उस माह में हमारे विभाग में कोई ट्रांसफर नहीं हुआ. उसके बाद जो भी ट्रांसफर होते हैं, वह मुख्यमंत्री करते हैं. तेजस्वी को पूरी जानकारी रखनी चाहिए.