पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठती रही है. आरजेडी नेता बराबर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की वकालत करते रहे हैं. इसके बाद भाजपा भी नीतीश कुमार पर लगातार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर हमला करते रहें है. एक बार फिर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग उठी.
पटना में भावी मुख्यमंत्री का पोस्टरः पटना में राजद ने पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया है. यह पोस्टर तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर लगाया गया है. 9 नवंबर को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. पोस्टर पर लिखा गया है, "बिहारवासियों की तरफ से भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 9 नवंबर 2023 को 34वें जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं." पोस्टर में लालू, राबड़ी, तेज प्रताप और मीसा भारती को भी जगह दी गयी है. पोस्टर कुम्हरार के राजद नेता उमेश यादव की ओर से लगाया गया है.
राजद के साथ जदयू की डीलः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों पर उठी थी कि नीतीश की राजद के साथ डील हुई है. जिसमें यह तय किया गया है कि वो 2023 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप देंगे. और राजद नीतीश को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करेगा. यानी कि नीतीश केंद्र की राजनीति करेंगे. इस डील को लेकर तब जदयू में रहे उपेंद्र कुशवाहा ने कई सवाल उठाए थे. इसी कथित डील के मुद्दे पर उन्होंने पार्टी भी छोड़ी थी.
तेजस्वी ने किया था खंडनः मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री वाली खबर का तेजस्वी यादव ने खंडन किया था. 20 मार्च 2023 को विधानसभा सत्र के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि न तो हमको मुख्यमंत्री बनना है और ना ही सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. हमलोग जहां हैं, वहां खुश हैं. हमारी कोशिश है कि सब लोग मिलजुल कर रहें. बीजेपी, विपक्ष की एकजुटता से डर गई है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने मौखिक ताज पहना तो दिया.. अब देखिये वक्त क्या करता है', तेजस्वी पर बोले JDU विधायक
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: अब दे डाली खुली चुनौती- 'उपेन्द्र कुशवाहा कोई गाजर मूली नहीं है जिसे उखाड़ फेकेंगे'
इसे भी पढ़ेंः 'जदयू राजद का विलय होना तय, नीतीश-लालू की डील हो चुकी है'