ETV Bharat / state

मदन सहनी के इस्तीफे पर बोले तेजस्वी- 'भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश'

मदन सहनी के इस्तीफे पर तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने अपने अंदाज में तंज कसते हुए निशाना साधा है. इसी बहाने उन्होंने नीतीश के भ्रष्टाचार पर उंगली उठाई है. इस दौरान उन्होंने आरसीपी टैक्स का जिक्र किया. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 9:28 PM IST

पटना: बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सीएम नीतीश को अपना इस्तीफा भेजा है. पेशकश करते ही विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधना शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मदन सहनी के बहाने सीएम नीतीश घेरा. उन्होंने नीतीश को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह कहा. यही नहीं उन्होंने आरसीपी पर भी तंज कसा.

बिहार में पूरी तरह अफसरशाही
तेजस्वी ने कहा कि मदन सहनी अकेले नहीं हैं बल्कि बिहार में पूरी तरह अफसरशाही कायम है. बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उन्होंने भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (BJP Leader Gyanendra Singh Gyanoo) के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने और कहा कि खुद एनडीए नेता ही जब यह स्वीकार कर रहे हैं तो समझना आसान है कि बिहार में क्या कुछ हो रहा है.

देखें रिपोर्ट.

इस्तीफा के बाद सियासत तेज
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) के पद से इस्तीफा देने के बाद सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'आप सभी लोग जानते हैं कि हमलोग लगातार विपक्ष में रहते हुए भी सरकार को घेरते रहे हैं. भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार जी बने हुए हैं. नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं. जनता ने उन्हें जनादेश नहीं दिया था. वे सिर्फ चुनाव आयोग की वजह से मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हुए हैं. चोर दरवाजे से उन्होंने सरकार बनाया गया और लगातार हमलोग कहते हैं कि पूरे बिहार में अफसरशाही है.' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'आरसीपी टैक्स' पर तंज
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी ने विभाग में हुए तबादले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उन्होंने कहा है कि 'आरसीपी टैक्स' दिए बिना तो कोई काम ही नहीं होता. उनके इस बयान से साफ झलक रहा है वे सीधा बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर तंज कस रहे हैं.

'बीजेपी एक विधायक बीजेपी के ही एक मंत्री पर आरोप लगाते हैं कि उनके विभाग में तबादले में बिना आरसीपी टैक्स दिए कोई काम नहीं होता है. यानी कि पूरे तरीके से बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. क्या ऐसे मुख्यमंत्री से बिहार चलेगा? लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा और परीक्षा में सनी लियोनी पास कर जा रही हैं.' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी इस्तीफे की पेशकश के बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का ध्यान दूसरे का घर तोड़ने में है. उन्होंने कहा कि अब तो उनके मंत्री भी इस्तीफा देने लगे हैं.

'जदयू के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि अधिकारियों की संपत्तियों की जांच कराई जाए. मुख्यमंत्री के आसपास जो लोग रहते हैं उनके संपत्तियों की जांच कराई जानी चाहिए. इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता. नीतीश कुमार को अपनी अंतरआत्मा को जगाना चाहिए.' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पटना: बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सीएम नीतीश को अपना इस्तीफा भेजा है. पेशकश करते ही विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधना शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मदन सहनी के बहाने सीएम नीतीश घेरा. उन्होंने नीतीश को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह कहा. यही नहीं उन्होंने आरसीपी पर भी तंज कसा.

बिहार में पूरी तरह अफसरशाही
तेजस्वी ने कहा कि मदन सहनी अकेले नहीं हैं बल्कि बिहार में पूरी तरह अफसरशाही कायम है. बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उन्होंने भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (BJP Leader Gyanendra Singh Gyanoo) के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने और कहा कि खुद एनडीए नेता ही जब यह स्वीकार कर रहे हैं तो समझना आसान है कि बिहार में क्या कुछ हो रहा है.

देखें रिपोर्ट.

इस्तीफा के बाद सियासत तेज
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) के पद से इस्तीफा देने के बाद सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'आप सभी लोग जानते हैं कि हमलोग लगातार विपक्ष में रहते हुए भी सरकार को घेरते रहे हैं. भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार जी बने हुए हैं. नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं. जनता ने उन्हें जनादेश नहीं दिया था. वे सिर्फ चुनाव आयोग की वजह से मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हुए हैं. चोर दरवाजे से उन्होंने सरकार बनाया गया और लगातार हमलोग कहते हैं कि पूरे बिहार में अफसरशाही है.' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'आरसीपी टैक्स' पर तंज
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी ने विभाग में हुए तबादले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उन्होंने कहा है कि 'आरसीपी टैक्स' दिए बिना तो कोई काम ही नहीं होता. उनके इस बयान से साफ झलक रहा है वे सीधा बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर तंज कस रहे हैं.

'बीजेपी एक विधायक बीजेपी के ही एक मंत्री पर आरोप लगाते हैं कि उनके विभाग में तबादले में बिना आरसीपी टैक्स दिए कोई काम नहीं होता है. यानी कि पूरे तरीके से बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. क्या ऐसे मुख्यमंत्री से बिहार चलेगा? लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा और परीक्षा में सनी लियोनी पास कर जा रही हैं.' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी इस्तीफे की पेशकश के बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का ध्यान दूसरे का घर तोड़ने में है. उन्होंने कहा कि अब तो उनके मंत्री भी इस्तीफा देने लगे हैं.

'जदयू के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि अधिकारियों की संपत्तियों की जांच कराई जाए. मुख्यमंत्री के आसपास जो लोग रहते हैं उनके संपत्तियों की जांच कराई जानी चाहिए. इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता. नीतीश कुमार को अपनी अंतरआत्मा को जगाना चाहिए.' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.