ETV Bharat / state

तारापुर और कुशेश्वरस्थान में फ्रेंडली फाइट तय! तेजस्वी बोले- कांग्रेस भी उतारे उम्मीदवार.. हमें कोई परेशानी नहीं - Friendly Fight In By-Election

बिहार विधानसभा के उपचुनाव में राजद के माध्यम से दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद महागठबंधन के घटक कांग्रेस अपना अलग उम्मीदवार मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों जगहों पर फ्रेंडली फाइट होगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

gb
gbn
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 1:28 PM IST

पटना: बिहार में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव ( By-Election In Bihar) को लेकर महागठबंधन में दरार और साफ नजर आने लगी है. कांग्रेस और राजद के बीच के विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी कह दिया है कि हमने पहले ही कांग्रेस को बताया था कि हम दोनों जगह पर उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की मर्जी है, तो वह भी उम्मीदवार उतारे. दोनों जगहों पर फ्रेंडली फाइट (Friendly Fight In By-Election) होगी.

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव की 2 सीटों पर RJD- कांग्रेस के बीच रार, पप्पू यादव के आने से मुकाबला होगा दिलचस्प

दरअसल, जब से राष्ट्रीय जनता दल ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है, तब से कांग्रेस की नाराजगी सामने आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने दोनों जगहों से उपचुनाव में प्रत्याशी देने की जानकारी कांग्रेस को दे दी थी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: कन्हैया के 'हाथ' थामने के बाद महागठबंधन में पड़ी गांठ! RJD से आर-पार के मूड में कांग्रेस

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब अगर कांग्रेस दोनों जगह से उम्मीदवार उतारना चाहती है, तो इसमें क्या परेशानी है. दोनों जगह पर फ्रेंडली फाइट होगी. इसके साथ ही कहा कि उपचुनाव तो होते ही रहता है और आगे भी होगा. अगर दोनों दल प्रत्याशी उतार रहे हैं, तो क्या दिक्कत है. इससे महागठबंधन में दरार आ जाए, ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं, दोनों पार्टियों के एक साथ चुनाव प्रचार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सीट बंटवारा हुआ था. जिसमें 71 सीटें कांग्रेस को मिली थी. उन 71 सीटों में कुशेश्वरस्थान सीट भी शामिल थी. जिसपर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम ने चुनाव लड़ा था. हालांकि वे करीब 6,500 वोटों से हार गए थे. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस ने अपनी स्वाभाविक दावेदारी के तहत कुशेश्वरस्थान से फिर से चुनाव लड़ने की बात कही. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने दोनों सीटों से प्रत्याशी दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस अब दोनों जगह से प्रत्याशी देने की बात कह रही है.

'हमारे पार्टी का फैसला था कि दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस प्रभारी से पहले ही कह दिया था कि राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ना चाहती है. यह तो उपचुनाव है इससे महागठबंधन में दरार थोड़ी आएगा. उपचुनाव होते ही रहेगा. दोनों जगहों पर फ्रेंडली फाइट होगी' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पटना: बिहार में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव ( By-Election In Bihar) को लेकर महागठबंधन में दरार और साफ नजर आने लगी है. कांग्रेस और राजद के बीच के विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी कह दिया है कि हमने पहले ही कांग्रेस को बताया था कि हम दोनों जगह पर उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की मर्जी है, तो वह भी उम्मीदवार उतारे. दोनों जगहों पर फ्रेंडली फाइट (Friendly Fight In By-Election) होगी.

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव की 2 सीटों पर RJD- कांग्रेस के बीच रार, पप्पू यादव के आने से मुकाबला होगा दिलचस्प

दरअसल, जब से राष्ट्रीय जनता दल ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है, तब से कांग्रेस की नाराजगी सामने आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने दोनों जगहों से उपचुनाव में प्रत्याशी देने की जानकारी कांग्रेस को दे दी थी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: कन्हैया के 'हाथ' थामने के बाद महागठबंधन में पड़ी गांठ! RJD से आर-पार के मूड में कांग्रेस

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब अगर कांग्रेस दोनों जगह से उम्मीदवार उतारना चाहती है, तो इसमें क्या परेशानी है. दोनों जगह पर फ्रेंडली फाइट होगी. इसके साथ ही कहा कि उपचुनाव तो होते ही रहता है और आगे भी होगा. अगर दोनों दल प्रत्याशी उतार रहे हैं, तो क्या दिक्कत है. इससे महागठबंधन में दरार आ जाए, ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं, दोनों पार्टियों के एक साथ चुनाव प्रचार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सीट बंटवारा हुआ था. जिसमें 71 सीटें कांग्रेस को मिली थी. उन 71 सीटों में कुशेश्वरस्थान सीट भी शामिल थी. जिसपर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम ने चुनाव लड़ा था. हालांकि वे करीब 6,500 वोटों से हार गए थे. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस ने अपनी स्वाभाविक दावेदारी के तहत कुशेश्वरस्थान से फिर से चुनाव लड़ने की बात कही. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने दोनों सीटों से प्रत्याशी दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस अब दोनों जगह से प्रत्याशी देने की बात कह रही है.

'हमारे पार्टी का फैसला था कि दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस प्रभारी से पहले ही कह दिया था कि राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ना चाहती है. यह तो उपचुनाव है इससे महागठबंधन में दरार थोड़ी आएगा. उपचुनाव होते ही रहेगा. दोनों जगहों पर फ्रेंडली फाइट होगी' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.